राज्य उद्घोषक रिपोर्ट देते हैं
एक युवा रेल उत्साही सच्चाई सीखता है
यदि एक व्यक्ति का हृदय धार्मिकता की ओर प्रवृत्त है, तो यहोवा परमेश्वर, मसीह यीशु और स्वर्गीय दूतों को इस्तेमाल करते हुए, यह निश्चित करेगा कि आख़िरकार राज्य सुसमाचार द्वारा ऐसे भेड़-समान व्यक्ति से संपर्क किया जाए। उचित समय पर वह व्यक्ति शायद यीशु के अनुग्रह की दाहिनी ओर आ जाए। (मत्ती २५:३१-३३) यही बात आस्ट्रिया में एक युवा रेल उत्साही के मामले में सच थी जो एक अनोखे तरीक़े से सच्चाई के साथ परिचित हुआ।
इस युवक के शौक का सबसे रोमांचक भाग, रेलवे प्रशासन की अनुमति के साथ, रेल-इंजन में यात्रा करना था। उसने हर यात्रा को अपने वीडियो कैमरे में रिकार्ड किया ताकि वह उसे अपने घर पर दुबारा देख सके। वियना से सॉल्सबर्ग की यात्रा पर, इंजन ड्राइवर एक यहोवा का गवाह था। उसने उस मौके का फ़ायदा उठाकर, उस रेल उत्साही से राज्य के बारे में बात की। शुरू में तो उस ड्राइवर को परमेश्वर और बाइबल के बारे में बात करते सुनकर वह युवक चकित हुआ, लेकिन यात्रा के दौरान, उस ड्राइवर की कही हुई बातों के बजाय, उसका ज़्यादा ध्यान दृश्यावली पर था।
घर आने के बाद, इस युवा उत्साही ने अपने वीडियो रिकार्डिंग को एक बार नहीं बल्कि, दस बार देखा, क्योंकि उसे इस यात्रा में बहुत रुचि थी। चूँकि उसने आवाज़ को भी रिकार्ड किया था, उसने उन बातों को बारम्बार सुना जो उस गवाह ने उसे बताई थीं। जितना वह उस वीडियो को देखता, उतना ही वह उन बातों से परिचित होता गया जो उसे बताई गई थीं। वह अब इसके बारे में विचार करने लगा, और आख़िर में बाइबल से पेश की गई अद्भुत जानकारी के बारे में वह उत्साहित हुआ। वह अधिक जानना चाहता था।
उसे उस ड्राइवर का नाम याद था और वह जानता था कि वह वियना में ही कहीं रहता था। सो वह डाकघर गया और टेलिफ़ोन-निर्देशिका में उस नाम के नीचे सूचीबद्ध एक के बाद एक टेलिफ़ोन नंबर घुमाए। फोन उठानेवाले लोगों से उसका प्रश्न था: “क्या आप एक इंजन-ड्राइवर हैं?” यदि उत्तर ना होता, तो वह एक और नंबर घुमाता। आख़िर में, उसे वह ड्राइवर मिल गया। उसने उसे अपनी कहानी बताई और कहा कि उसने जो बाइबल संदेश वीडियो पर सुना था, उस में उसे दिलचस्पी थी।
उस गवाह ने शाखा दफ़्तर द्वारा प्रबन्ध किया कि उस युवक के निकट रहनेवाला कोई व्यक्ति उससे भेंट करे। यह ऐसा हुआ कि उस स्थानीय कलीसिया में एक और गवाह भी इंजन-ड्राइवर था। इस दूसरे ड्राइवर ने उस रेल उत्साही से भेंट की, और एक बाइबल अध्ययन शुरू हुआ। उन्नीस सौ इक्यानवे के ग्रीष्म में, इस युवक का बपतिस्मा हुआ।
यहोवा ने, जो सब मनों को जाँचता है, देखा होगा कि यह व्यक्ति धार्मिकता से निष्कपट प्रेम करता था। इसलिए, उसने बाइबल की सच्चाई के साथ उसका संपर्क करवाया—हालाँकि एक अनोखे तरीक़े से।—१ इतिहास २८:९; यूहन्ना १०:२७.
[पेज 8 पर चित्र का श्रेय]
Courtesy of the Austrian Railways