आप जो पढ़ते हैं, क्या उसकी मन में तसवीर बना सकते हैं?
जिन घटनाओं के बारे में आप पढ़ते हैं, उनकी मन में तसवीर बनाने के लिए उन जगहों से अच्छी तरह वाकिफ होना काफी मददगार हो सकता है। मिसाल के लिए, बाइबल की प्रेरितों की किताब में दर्ज़ प्रेरित पौलुस की मिशनरी यात्राओं को ही लीजिए। उसने अपनी पहली मिशनरी यात्रा की शुरूआत अन्ताकिया से की, जहाँ यीशु के चेलों को मसीही नाम मिला। अन्ताकिया से उसने सलमीस, पिसिदिया के अन्ताकिया, इकुनियुम, लुस्त्रा और दिरबे जैसी जगहों का दौरा किया। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये जगह दुनिया में कहाँ थीं?
नक्शे के बगैर शायद ऐसा करना मुमकिन न हो। लेकिन 36-पेजवाले नए ब्रोशर ‘उत्तम देश को देख’ में ऐसा ही एक नक्शा दिया गया है। अमरीका के मॉनटाना प्रांत में रहनेवाली एक स्त्री ने इस ब्रोशर को पढ़ा और इन शब्दों में अपनी कदर ज़ाहिर की: “मैं पौलुस के सफर को मानो अपनी आँखों से देख सकती हूँ। मैं कल्पना कर सकती हूँ कि उसने जगह-जगह जाने के लिए कैसे सफर किया होगा और सुसमाचार फैलाने में उसने और पहली सदी के मसीहियों ने कितनी मेहनत की होगी। इस सुंदर नक्शे और सिखाने के इस बेहतरीन ज़रिए के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”
पौलुस की यात्राओं के नक्शे के अलावा, इस ब्रोशर में और भी कई नक्शे दिए गए हैं। इससे पढ़नेवालों को बाइबल की घटनाओं की कल्पना करने में मदद मिलेगी। ‘उत्तम देश को देख’ इस ब्रोशर के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आप, नीचे दिए कूपन को भरकर पेज 2 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं।
□ बगैर किसी बंधन के मैं, ‘उत्तम देश को देख’ इस ब्रोशर के बारे में और जानना चाहता हूँ।
□ मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
Pictorial Archive (Near Eastern History) Est.