क्या यीशु ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर है?
ज़्यादातर लोग कहते हैं:
▪ “हाँ, यीशु ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।”
▪ “परमेश्वर ही इंसान बनकर यीशु के रूप में धरती पर आया था।”
यीशु ने क्या कहा था?
▪ “यदि तुम मुझ से प्रेम रखते, तो इस बात से आनन्दित होते, कि मैं पिता के पास जाता हूं क्योंकि पिता मुझ से बड़ा है।” (यूहन्ना 14:28) यीशु ने साफ-साफ कहा कि उसका पिता, यानी परमेश्वर उससे बड़ा है। दोनों बराबर नहीं हैं।
▪ “मैं अपने पिता, और तुम्हारे पिता, और अपने परमेश्वर और तुम्हारे परमेश्वर के पास ऊपर जाता हूं।” (यूहन्ना 20:17) यीशु ने यह नहीं कहा कि वह खुद परमेश्वर है। उसने जो कहा उससे पता चलता है कि परमेश्वर और यीशु, दोनों अलग-अलग हैं।
▪ “मैं ने अपनी ओर से बातें नहीं कीं, परन्तु पिता जिस ने मुझे भेजा है उसी ने मुझे आज्ञा दी है, कि क्या क्या कहूं? और क्या क्या बोलूं?” (यूहन्ना 12:49) यीशु ने अपनी तरफ से कुछ नहीं सिखाया। उसने वही सिखाया जो पिता ने उसे बताया था।
यीशु ने कहा कि वह परमेश्वर का बेटा है, न कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर। अगर यीशु खुद परमेश्वर होता, तो धरती पर रहते वक्त वह किससे प्रार्थना करता था? (मत्ती 14:23; 26:26-29) यह तो हो नहीं सकता कि वह किसी से प्रार्थना करने का सिर्फ ढोंग कर रहा था!
एक बार जब यीशु के दो चेलों ने उससे अपने राज में खास पद देने की गुज़ारिश की, तो उसने कहा: “अपने दहिने बाएं किसी को बिठाना मेरा काम नहीं, पर जिन के लिये मेरे पिता की ओर से तैयार किया गया, उन्हीं के लिये है।” (मत्ती 20:23) जब यीशु ने कहा कि उनकी गुज़ारिश पूरी करने का हक उसे नहीं है, तो क्या वह उनसे झूठ बोल रहा था? हरगिज़ नहीं! बल्कि उसने तो नम्रता से कबूल किया कि इस बारे में फैसला करने का अधिकार सिर्फ परमेश्वर को है। यीशु ने यह भी कहा था कि कुछ बातें ऐसी हैं जिनके बारे में न तो खुद उसे न ही स्वर्गदूतों को मालूम है, सिर्फ उसका पिता जानता है।—मरकुस 13:32.
क्या यीशु सिर्फ तब तक परमेश्वर के मातहत या अधीन था, जब तक वह धरती पर एक इंसान था? जी नहीं। बाइबल दिखाती है कि मरने के बाद जब उसे ज़िंदा किया गया, तब भी वह पहले की तरह परमेश्वर के मातहत रहा। प्रेरित पौलुस कहता है कि “मसीह का सिर [यानी मुखिया] परमेश्वर है।” (1 कुरिन्थियों 11:3) बाइबल बताती है कि भविष्य में भी “जब सब कुछ उसके आधीन हो जाएगा, तो पुत्र आप भी [परमेश्वर के] आधीन हो जाएगा जिस ने सब कुछ उसके आधीन कर दिया; ताकि सब में परमेश्वर ही सब कुछ हो।”—1 कुरिन्थियों 15:28.
ये सारी बातें साफ दिखाती हैं कि यीशु, सर्वशक्तिमान परमेश्वर नहीं है। इसीलिए उसने अपने पिता के बारे में बात करते वक्त उसे ‘अपना परमेश्वर’ कहा था।—प्रकाशितवाक्य 3:2, 12; 2 कुरिन्थियों 1:3, 4.a (w09 2/1)
[फुटनोट]
a इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब के पेज 201-204 देखिए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।
[पेज 7 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
यीशु ने कहा था कि कुछ बातें ऐसी हैं जिनके बारे में न तो खुद उसे और न ही स्वर्गदूतों को मालूम है, सिर्फ उसका पिता जानता है