शासी निकाय का नया सदस्य
बुधवार सुबह, 5 सितंबर, 2012 को अमरीका और कनाडा बेथेल परिवार में यह घोषणा की गयी कि यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय में एक नए सदस्य को शामिल किया गया है। एक सितंबर, 2012 से भाई मार्क सैंडरसन ने शासी निकाय के सदस्य के तौर पर काम करना शुरू किया।
भाई सैंडरसन की परवरिश उनके मसीही माता-पिता ने की। वे अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में पले-बढ़े और 9 फरवरी, 1975 को उनका बपतिस्मा हुआ। एक सितंबर, 1983 को उन्होंने कनाडा के सैस्केचवान प्रांत में पायनियर सेवा शुरू की। दिसंबर 1990 में वे अमरीका में ‘मंडली सेवक प्रशिक्षण स्कूल’ से (जिसे अब ‘अविवाहित भाइयों के लिए बाइबल स्कूल’ कहा जाता है) ग्रैजुएट हुए। अप्रैल 1991 में भाई सैंडरसन को कनाडा के न्यूफाउंडलैंड द्वीप में खास पायनियर के तौर पर सेवा करने के लिए नियुक्त किया गया। उस दौरान, जब सर्किट निगरान दौरे के लिए नहीं जा पाते थे, तो उनकी जगह भाई सैंडरसन मंडलियों में सर्किट निगरान का दौरा करने जाते थे। फिर फरवरी 1997 में उन्हें कनाडा बेथेल परिवार का सदस्य बनने का न्यौता मिला। नवंबर 2000 में उन्हें अमरीका के शाखा दफ्तर भेजा गया, जहाँ उन्होंने ‘अस्पताल जानकारी सेवाएँ’ विभाग में और बाद में ‘सेवा विभाग’ में काम किया।
सितंबर 2008 में भाई सैंडरसन ‘शाखा-समिति के सदस्यों के लिए स्कूल’ में हाज़िर हुए, जिसके बाद उन्हें फिलिपाईन्स की शाखा-समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। फिर सितंबर 2010 में उन्हें वापस अमरीका बुलाया गया, जहाँ उन्होंने शासी निकाय की सेवा-समिति की मदद की।