क्षेत्र में हमारी राज्य सेवकाई को पूरा करना
यहोवा और पड़ोसी के लिए प्रेम से हम राज्य के सुसमाचार का प्रचार करने के लिए प्रेरित होते हैं। सच्चाई को कुशलतापूर्वक काम में लाकर, हम “कल्पनाओं को, और हर एक ऊँची बात को, जो परमेश्वर की पहिचान के विरोध में उठती है, खण्डन” कर सकते हैं। (२ कुरि. १०:५) इस संबंध में वॉच टावर पब्लिकेशनस् इन्डेक्स हमारी मदद के लिए रचा गया है।
२ क्षेत्र में हमारे प्रचार कार्य के विषय में उल्लेखों के लिए मुख्य शीर्षक “फील्ड मिनिस्ट्री (क्षेत्र सेवा)” है। यहाँ हर पहलु पर विचार किया गया है, जिस में हमारी व्यक्तिगत मनोवृत्ति, प्रस्तावनाएँ, आपत्तियों का खण्डन करना, विशेष प्रकाशनों की प्रस्तुति, पुनःभेंट और बाइबल अध्ययनों का भी समावेश है। क्या आप किसी विषय को एक-दो अच्छे अनुभवों से चित्रित करना चाहते हैं? आप शायद “एक्सपीरियंसिज़ (अनुभव)” शीर्षक के नीचे वही पाएँगे जिसकी आप को ज़रूरत है।
३ क्या किसी ने आपत्ति की है कि बाइबल स्वयं का खण्डन करती है, शायद ऐसे विशेष शास्त्रपदों का उल्लेख करके जो परस्पर-विरोधी लगते हैं? “बाइबल ऑथेंटिसिटी (बाइबल की प्रामाणिकता)” शीर्षक के नीचे, उपशीर्षक “कॉन्ट्राडिक्शनस् (खण्डन)” और “हार्मनी (संगति)” इस आपत्ति के विषय में सामान्य चर्चों के उल्लेख देते हैं। “स्क्रिप्चर्स हार्मोनाइज़्ड (शास्त्रपदों की संगति)” उपशीर्षक के नीचे, आप अलग-अलग शास्त्रपदों की एक व्यापक सूची पाएँगे, जो प्रतीयमान खण्डन लगते हैं, और ऐसे उल्लेख जो स्पष्ट रूप से इनका समाधान करते हैं।
४ कुछेक इलाकों में, हमें त्रियेक, नरकाग्नि और जीव की अमरता जैसे ईसाईजगत् के मूलभूत झूठे उपदेशों पर की गयी तर्कणा का खण्डन करके उन्हें उलट देना है। इन में से हर एक के लिए मुख्य शीर्षक हैं। “ट्रिनिटी (त्रियेक)” और “इम्मॉर्टेलिटी ऑफ द सॉल (जीव की अमरता)” के नीचे, आप उपशीर्षक “मिसअप्प्लाइड टू सप्पोर्ट (समर्थन करने के लिए ग़लत अनुप्रयोग)” पाएँगे। यह आपको ऐसे चर्चों की ओर निर्दिष्ट करेगा जो विशेष शास्त्रपदों से निपटते हैं। एक समान विशेषता “हेल (नरक)” के नीचे पाई जाती है, जिसका उपशीर्षक है “स्क्रिप्चर्स मिसइंटरप्रिटिड (शास्त्रपदों की ग़लत व्याख्या)”।
५ क्या आप एक बाइबल अध्ययन शुरु करने के लिए तरसते हैं? या क्या आपका ऐसा कोई अध्ययन है जो प्रतीयमान रूप से प्रगति ही न कर रहा हो? शीर्षक “बाइबल स्टडीज़ (बाइबल अध्ययन)” के नीचे उपशीर्षक “स्टार्टिंग (शुरु करना),” “असिस्टिंग—(मदद करना),” और “टीचिंग (सिखाना)” हैं, जिन में से हर एक में ऐसे उल्लेख हैं, जो आपको प्रगतिशील बाइबल अध्ययन पाने और संचालित करने में मदद करेंगे। आपको यह जानने में मदद करने के लिए कि किसी अध्ययन को बन्द करना कब सबसे बेहतर होगा, उपशीर्षक “टर्मिनेटिंग अन्फ्रूटफुल (निष्फल अध्ययन को बन्द करना)” और “डिकंटिन्यूइंग (समाप्त करना)” पर विचार करें।
६ क्या आप क्षेत्र सेवकाई में अधिक ख़ास अनुग्रह पाने का प्रयास करना चाहते हैं? शीर्षक “फुल-टाइम मिनिस्ट्री (पूरे-समय की सेवकाई),” “ऑकज़िलियरी पायनियरस् (सहायक पायनियर),” “पायनियरस्,” “मिशनरीज़,” और “सर्विंग व्हेर द नीड इज़ ग्रेटर (वहाँ सेवा करना जहाँ ज़रूरत ज़्यादा हो)” आपको ऐसे प्रयोगात्मक विषयों की ओर निर्दिष्ट करते हैं, कि किस तरह इन लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं और ऐसे आनन्दप्रद अनुभवों की ओर भी निर्दिष्ट करते हैं, जिनका आनन्द उन लोगों ने उठाया है, जिन्होंने पहले ही ऐसा किया है।
७ क्षेत्र में हमारी राज्य सेवा को पूरा करने से बड़ा संतोष मिलता है। (यूहन्ना ४:३४) वॉच टावर पब्लिकेशनस् इन्डेक्स आपकी मदद कर सकता है जैसे आप इस हर्षजनक कार्य में हिस्सा लेते हैं।