प्रभावकारी सड़क गवाही द्वारा दिलचस्पी रखनेवालों को पाना
यीशु ने अपने शिष्यों को ऐसे लोगों को ढूँढने का आदेश दिया जो राज्य सुसमाचार सुनने के योग्य हों। (मत्ती १०:११) फिर भी, आज कई क्षेत्रों में, लोगों को उनके घरों में संपर्क करना अधिकाधिक कठिन होता जा रहा है। सो, ऐसे योग्य लोगों तक पहुंचने के लिए जो शायद छूट जाएँ, क्या किया जा सकता है?
२ ऐसे लोगों को पाने के लिए जो घर-घर के कार्य के दौरान छूट गए हों, सड़क गवाही एक प्रभावकारी तरीक़ा हो सकता है। हम बस स्टॉप पर, उच्च-सुरक्षा निवास इमारतों के पास, सार्वजनिक उद्यानों में, और अन्य स्थानों पर जहाँ लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए जाते हों सड़क गवाही कर सकते हैं।
३ जब सड़क गवाही का ज़िक्र होता है तो कुछ लोगों को आशंका की भावना होती है। वे शायद इस कार्य में हिस्सा लेने से हिचकिचाएँ क्योंकि वे संकोची होने की प्रवृत्ति दिखाते हैं या फिर वे राज्य संदेश का बुरा माननेवालों द्वारा दुत्कारे जाने का पूर्वानुमान लगाते हैं। ये चिन्ताएँ प्रायः निराधार होती हैं। जो इस गतिविधि में अनुभवी हैं वे कहते हैं कि यह दर-दर गवाही कार्य से अधिक कठिन नहीं है। वास्तव में, उन्होंने पाया है कि अधिकांश लोग इस बात के आदी हैं कि लोग उनसे विभिन्न कारणों से सड़क पर बात करते हैं। और कुछ लोग सड़क पर वार्तालाप करने या सुनने के लिए अधिक प्रवृत्त हो सकते हैं जितना कि वे तब नहीं होते यदि हम उनके घर जाते। सो अगर हम ‘हियाव बान्धते’ हैं तो हम सुखद परिणामों से चकित हो सकते हैं।—१ थिस्स. २:२.
४ सड़क कार्य सबसे प्रभावकारी रीति से कैसे किया जा सकता है? यह महत्त्वपूर्ण है कि अच्छी तैयारी करें। पत्रिकाओं को समय से पहले पढ़िए, और एक या दो बातचीत के मुद्दों को चुनिए जो आपको लगता है कि आपको मिलनेवाले लोगों को दिलचस्प लगेंगे। तीस सेकेंड की प्रस्तुति सही है। चूँकि दूसरों से व्यक्तिगत संपर्क बनाना लक्ष्य है, सो एक ऐसा स्थान चुनिए जहाँ से काफ़ी संख्या में लोग नियमित रूप से गुज़रते हों। हालाँकि यह उचित है कि दूसरा प्रकाशक निकट रहे, अलग-अलग कार्य करना सामान्यतः सर्वोत्तम होता है। प्रकाशक जो साथ खड़े होते हैं एक दूसरे से वार्तालाप करके समय बिताने को प्रवृत्त हो सकते हैं और शायद जो राज्य संदेश सुनने को इच्छुक हों उन लोगों पर ध्यान न दें।
५ एक ही स्थान पर खड़े रहकर पत्रिकाओं को मात्र प्रदर्शित करना उतना प्रभावकारी नहीं होता जितना कि व्यक्तियों से बात करने की पहल करना। आँख मिलाकर बात करने की कोशिश कीजिए। एक वार्तालाप शुरू करने का प्रयास करते वक्त स्नेही, दोस्ताना और स्पष्ट रहिए। कुछ स्थितियों में, आपको शायद उस व्यक्ति के साथ बात करते हुए कुछ दूर तक चलना पड़े। यदि वह अच्छी प्रतिक्रिया दिखाता है, तो पत्रिकाओं को पेश कीजिए। अगर पत्रिकाएँ अस्वीकार की जाती हैं, तो आप शायद एक ट्रैक्ट पेश करना चाहेंगे।
६ प्रायः एक संक्षिप्त प्रस्तुति तैयार करना सर्वोत्तम होता है जो एक सवाल उठाए या एक कथन करे जिससे दिलचस्पी उत्पन्न होगी। यदि उचित प्रतिक्रिया हो, तो उस व्यक्ति का नाम, पता, और शायद उसका टेलिफ़ोन नम्बर भी प्राप्त करने की कोशिश कीजिए ताकि आप दिलचस्पी दिखानेवाले पर पुनःभेंट कर सकें। आप शायद कहेंगे: “यदि आप अधिक सीखना चाहते हैं, तो मुझे आप के घर आपसे भेंट करने में या ऐसा करने के लिए दूसरे गवाह का प्रबंध करने में ख़ुशी होगी।”
७ एक प्राचीन ने सड़क गवाही कार्य करते वक्त एक स्त्री से बात की और उसे पता चला कि उस स्त्री को अपने घर में गवाहों के साथ बातचीत करने का कभी मौका नहीं मिला। उसने एक किताब स्वीकार की और राज़ी हो गयी कि एक सुविधाजनक समय में एक बहन उसके घर उससे भेंट करे। यदि हम सड़क गवाही में प्रभावकारी हैं तो अनेक और योग्य लोग निश्चित ही मिल सकते हैं और उनकी सहायता की जा सकती है।—प्रेरितों १७:१७.