योग्य लोगों को ढूँढ़ना
यीशु ने प्रचार करने के बारे में हमें जो हिदायतें दी हैं, वे हमारे सामने एक चुनौती खड़ी करती हैं। उसने कहा था: “जिस किसी नगर या गांव में जाओ, तो पता लगाओ कि वहां कौन योग्य है?” (मत्ती 10:11) आज जब लोग घर पर बहुत कम वक्त बिताते हैं, ऐसे में योग्य लोगों को खोजने का बेहतरीन तरीका क्या होगा?
2 अपने इलाके के बारे में जानकारी हासिल कीजिए: सबसे पहले अपने इलाके को जानिए। देखिए कि लोग ज़्यादातर किस वक्त घर पर होते हैं? दिन के वक्त उनसे कहाँ मिला जा सकता है? हफ्ते के किस दिन या दिन के किस वक्त वे आपसे बात करना ज़्यादा पसंद करेंगे? लोगों की दिनचर्या और इलाके के हालात के हिसाब से प्रचार में फेर-बदल करना फायदेमंद हो सकता है।—1 कुरि. 9:23, 26.
3 कई प्रचारकों को शाम के वक्त लोगों से उनके घरों पर मुलाकात करने में कामयाबी हासिल हुई है। उस वक्त कुछ घर-मालिक ज़्यादा फुरसत में होते हैं और आपकी बात सुनने की ख्वाहिश दिखाते हैं। जिन इलाकों में सर्दियों के मौसम में दिन जल्दी ढल जाता है, वहाँ टेलीफोन से गवाही देना (जहाँ इसकी इजाज़त हो) काफी असरदार हो सकता है। बिज़नेस इलाकों और सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों को सुसमाचार सुनाया जा सकता है।
4 एक कलीसिया ने, सेवा के खास महीने में, शनिवार-रविवार को दोपहर और बुधवार और शुक्रवार को शाम को गवाही देने का इंतज़ाम किया। टेलीफोन से गवाही देने और बिज़नेस इलाकों में गवाही देने के भी इंतज़ाम किए गए। इन इंतज़ामों ने कलीसिया में इस कदर जोश भर दिया कि उन्होंने आगे भी ऐसा करते रहने का फैसला किया।
5 पूरी लगन के साथ वापस जाते रहिए: अगर आपके इलाके में वापसी भेंट पर अकसर लोग नहीं मिलते, तो हर बार भेंट के बाद एक खास वक्त तय करके उनसे मिलने जाइए। पहली भेंट से ही आप ऐसा करना शुरू कर सकते हैं। उसके बाद तय किए गए वक्त पर ज़रूर जाइए। (मत्ती 5:37) अगर ठीक लगे तो आप घर-मालिक का टेलीफोन नंबर ले सकते हैं। इसकी मदद से आप दोबारा उससे बात कर पाएँगे।
6 योग्य लोगों को ढूँढ़ने और दिलचस्पी दिखानेवालों के पास दोबारा जाने में हमारी मेहनत और लगन पर यहोवा ज़रूर आशीष देगा।—नीति. 21:5.