जीएँ मसीहियों की तरह
राहत सेवा से कैरिबियन द्वीपों के मसीहियों को मदद मिली
पहली सदी की तरह आज भी हमें उन भाई-बहनों के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने का मौका मिलता है जो विपत्ति के शिकार हुए हैं। (यूह 13:34, 35) द्वीपों में राहत काम—प्यार बातों से नहीं, कामों से दिखाया जाता है! वीडियो देखिए और जानिए कि कैरिबियन द्वीपों के भाई-बहनों की मदद कैसे की गयी। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
इरमा तूफान और मारिया तूफान की वजह से कैरिबियन द्वीपों के भाई-बहनों को क्या तकलीफें हुईं?
यहोवा ने अपने लोगों के ज़रिए वहाँ के भाई-बहनों की मदद कैसे की?
अपने भाई-बहनों की दरियादिली और प्यार देखकर उन्हें कैसा लगा?
कैरिबियन द्वीपों में कितने भाई-बहनों ने राहत काम में हाथ बँटाया?
हममें से हर कोई राहत काम में कैसे हाथ बँटा सकता है?
यह वीडियो देखने के बाद आपको यहोवा के संगठन का हिस्सा होना कैसा लगता है, जहाँ सब एक-दूसरे से प्यार करते हैं?