सफ़री ओवरसियर—सत्य में सहकर्मी
पहली शताब्दी की मसीही कलीसिया में, सफ़री ओवरसियर थे जो कलीसियाओं को प्रोत्साहन देने के लिए उनसे भेंट करते थे। कोई निजी लाभ न चाहते हुए वे स्वयं को देते थे, ताकि परमेश्वर के प्रति योग्य रीति से चलते रहने के लिए कलीसिया के सदस्यों की सहायता कर सकें।—प्रेरितों ११:२३, २४; १४:२१, २२; १५:३२; २०:२, ३१-३५; फिलिप्पियों २:२०-२२, २९; १ थिस्सलुनीकियों २:५-१२.
आज भी यहोवा के गवाहों की कलीसियाओं को सफ़री ओवरसियर से लाभ प्राप्त होता है। इन पुरुषों को यहोवा के गवाहों के प्रचार कार्य में और ओवरसियरों के तौर पर अनेक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने स्वयं को लौकिक कार्य और घर-गृहस्थी के उत्तरदायित्वों से मुक्त किया है ताकि वे स्वयं को पूर्ण–समय की सेवकाई में दे सकें। जो विवाहित हैं, साधारणतः उनकी पत्नियों ने भी अपने-अपने पतियों के साथ सेवकाई में पूरे समय हिस्सा लिया है।
लगभग १८ से २५ कलीसियाओं वाली एक सर्किट की देखभाल के लिए एक सर्किट ओवरसियर नियुक्त किया जाता है। वह एक वर्ष में दो बार सर्किट की प्रत्येक कलीसिया को भेंट करता है और दो या तीन वर्ष के बाद दूसरी सर्किट में नियुक्त किया जाता है। इस प्रकार कलीसियाएँ विभिन्न सर्किट ओवरसियरों के विविध अनुभवों और योग्यताओं से लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
सर्किट ओवरसियर कलीसिया की आध्यात्मिक स्थिति, और उसके कार्यों को जाँचता है। वह कलीसिया में कई भाषण देता है, और कलीसिया के प्रति अपनी सेवा को वे कैसे बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करने के लिए प्राचीनों और सहायक सेवकों से भी मिलता है।
सप्ताह के दौरान वह और उसकी पत्नी, यदि वह विवाहित है, दोनों, स्थानीय गवाहों का साथ देते हैं, उनकी घर–घर की सेवकाई को बेहतर बनाने के लिए उनकी मदद करते हैं। वह और उसकी पत्नी विश्वास में प्रोत्साहित करने के लिए नए दिलचस्पी रखनेवाले लोगों से भेंट करेंगे। आप ऐसी एक भेंट के लिए पूछ सकते हैं।
ज़िला ओवरसियर की भी समान आध्यात्मिक योग्यताएँ और अनुभव की पृष्ठभूमि होती है। वह एक सर्किट से दूसरी सर्किट जाता है, सर्किट सम्मेलनों के सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह सेवा प्रदान करता है। वह और उसकी पत्नी उस सर्किट की एक कलीसिया के गवाहों के साथ, जहाँ वह भेंट कर रहा है, क्षेत्र सेवकाई में भी काम करते हैं। वह सर्किट सम्मेलन कार्यक्रम की अन्तिम तैयारी का निरीक्षण करता है और सम्मेलन में कई भाषण देता है, जिसमें जन भाषण भी सम्मिलित है।
जब सफ़री ओवरसियर एक कलीसिया या एक सर्किट में अपनी भेंट समाप्त करते हैं, तब वे दूसरी को भेंट करने जाते हैं। जब तक सभी कलीसियाओं या सर्किटों में लगभग छः महीने में भेंट न हो जाए वे इसी तालिका के अनुसार चलते हैं; इसके बाद वे फिर से शुरू करते हैं।
अनेक देशों में सफ़री ओवरसियर मोटरगाड़ी या सार्वजनिक परिवहन द्वारा यात्रा करते हैं। दूसरे देशों में वे साइकिल का प्रयोग करते हैं या पैदल भी जाते हैं। संस्था सफ़री ओवरसियरों का वाहन ख़र्च देती है और उसे और उसकी पत्नी को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए साधारण प्रतिपूर्ति दी जाती है। साधारणतः सफ़री ओवरसियर और उसकी पत्नी को रहने की जगह और भोजन हर कलीसिया के सदस्य देते हैं।
इस सेवा के लिए आत्मत्याग की भावना चाहिए। सफ़री ओवरसियर और उनकी पत्नियाँ कलीसिया पर एक महँगा बोझ डाले बिना उनके लिए अपनी सेवा देने को दृढ़संकल्प हैं।—१ थिस्सलुनीकियों २:९.
• पहली–शताब्दी की मसीही कलीसिया में सफ़री ओवरसियरों का उद्देश्य क्या था?
• आज सफ़री ओवरसियर कैसे इस सेवकाई के लिए योग्य और उपलब्ध होते हैं?
• सर्किट और ज़िला ओवरसियरों की सेवा और वे कैसे जीवन निर्वाह करते हैं इसका वर्णन कीजिए।
[पेज २० पर तसवीरें]
ज़िला ओवरसियर सर्किट सम्मेलन को सम्बोधित कर रहा है
[पेज २१ पर तसवीरें]
सर्किट ओवरसियर घर–घर प्रचार में उपदेश देता है, कलीसिया के प्राचीनों से बातचीत करता है, दिलचस्पी दिखानेवाले नए लोगों के बाइबल अध्ययन में जाता है, कलीसियाओं को सम्बोधित करता है