भाग 2
एक-दूसरे के वफादार बने रहिए
“जिसे परमेश्वर ने एक बंधन में बाँधा है, उसे कोई इंसान अलग न करे।”—मरकुस 10:9
यहोवा हमें आज्ञा देता है कि “विश्वासघात मत करो।” (मलाकी 2:16) यह बात खासकर आपके शादीशुदा रिश्ते में बहुत मायने रखती है, क्योंकि अगर पति-पत्नी एक-दूसरे के वफादार न हों, तो वे एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर पाएँगे। और पति-पत्नी का एक-दूसरे पर भरोसा करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि तभी उनके बीच प्यार बढ़ेगा।
आज शादी के बंधन में वफादारी बनाए रखना आसान नहीं है। अपने रिश्ते की हिफाज़त करने के लिए, आपको दो कदम उठाने की ठान लेनी चाहिए।
1 अपनी शादी को ज़िंदगी में पहली जगह दीजिए
बाइबल क्या कहती है: ‘पहचानो कि ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातें क्या हैं।’ (फिलिप्पियों 1:10) आपकी शादी आपकी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातों में से एक है। यह आपकी ज़िंदगी में पहली जगह आनी चाहिए।
यहोवा चाहता है कि आप अपने साथी पर ध्यान दें और साथ मिलकर “जीवन का आनन्द” लें। (सभोपदेशक 9:9, अ न्यू हिंदी ट्रांस्लेशन) उसने यह साफ बताया है कि आपको अपने साथी को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, बल्कि दोनों को एक-दूसरे को खुश करने के तरीके ढूँढ़ने चाहिए। (1 कुरिंथियों 10:24) अपने साथी को यह एहसास दिलाइए कि आपको उसकी ज़रूरत है और आप उसकी कदर करते हैं।
आप क्या कर सकते हैं:
इस बात को पक्का कीजिए कि आप रोज़ाना एक-दूसरे के साथ समय बिताएँ, और ऐसा करते वक्त एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनें
सिर्फ “मेरे” नहीं, “हमारे” बारे में सोचिए
2 अपने दिल की हिफाज़त कीजिए
बाइबल क्या कहती है: “हर वह आदमी जो किसी स्त्री को ऐसी नज़र से देखता रहता है जिससे उसके मन में स्त्री के लिए वासना पैदा हो, वह अपने दिल में उस स्त्री के साथ व्यभिचार कर चुका।” (मत्ती 5:28) अगर कोई अनैतिक बातों के बारे में सोचता रहता है, तो एक मायने में वह अपने साथी के साथ बेवफाई कर रहा है।
यहोवा कहता है कि आपको ‘अपने दिल की हिफाज़त’ करनी चाहिए। (नीतिवचन 4:23, उर्दू—ओ.वी.; यिर्मयाह 17:9) इसके लिए ज़रूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी आँख किस चीज़ पर लगाते हैं। (मत्ती 5:29, 30) अय्यूब की मिसाल पर चलिए, जिसने अपनी आँखों के साथ एक वाचा बाँधी थी कि वह कभी किसी परायी स्त्री को बुरी नज़र से नहीं देखेगा। (अय्यूब 31:1) ठान लीजिए कि आप कभी पोर्नोग्राफी नहीं देखेंगे। और यह भी ठान लीजिए कि आप अपने साथी को छोड़, किसी और व्यक्ति के साथ रोमानी रिश्ता नहीं रखेंगे।
आप क्या कर सकते हैं:
दूसरों पर ज़ाहिर कीजिए कि आप अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बहुत गंभीरता से लेते हैं
अपने साथी की भावनाओं का लिहाज़ कीजिए और ऐसे किसी भी रिश्ते को फौरन तोड़ दीजिए, जो आपके साथी को सही न लगे