बक्स 12क
दो छड़ियों को जोड़ दिया गया
छपा हुआ संस्करण
यहोवा ने यहेजकेल से कहा कि वह एक छड़ी पर लिखे, “यहूदा के लिए” और दूसरी पर लिखे, “एप्रैम की छड़ी, यूसुफ के लिए।”
“यहूदा के लिए”
पुराने ज़माने में
दो गोत्रोंवाला यहूदा राज्य
हमारे ज़माने में
अभिषिक्त जन
“एप्रैम की छड़ी, यूसुफ के लिए”
पुराने ज़माने में
दस गोत्रोंवाला इसराएल राज्य
हमारे ज़माने में
दूसरी भेड़ें
“वे दोनों तेरे हाथ में जुड़कर एक छड़ी बन जाएँ”
पुराने ज़माने में
ई.पू. 537 सच्चे उपासक कई राष्ट्रों से अपने देश लौटे, उन्होंने यरूशलेम को दोबारा बनाया और एक राष्ट्र के नाते यहोवा की उपासना की।
हमारे ज़माने में
1919 से परमेश्वर के लोगों को फिर से व्यवस्थित किया गया और वे “एक झुंड” बनकर सेवा करने लगे।