गुण नंबर 8
अच्छी मिसालें
मत्ती 13:34, 35
क्या करना है: लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने और अहम मुद्दे सिखाने के लिए आसानी से समझ में आनेवाली मिसालें बताइए।
कैसे करना है:
आसानी से समझ में आनेवाली मिसालें बताइए। यीशु की तरह अहम सच्चाइयाँ समझाने के लिए आम बातों की मिसाल दीजिए और मुश्किल बातें समझाने के लिए सरल बातों की मिसाल दीजिए। आपकी मिसाल में गैर-ज़रूरी बातें नहीं होनी चाहिए वरना लोग समझ नहीं पाएँगे। आपको ऐसी मिसाल बतानी चाहिए जिससे लोगों को वही सीख मिले जो आप देना चाहते हैं। आपकी मिसाल में ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए जो आपके मुद्दे से मेल न खाती हों और लोगों को उलझन में डाल दें।
सुननेवालों के हिसाब से मिसाल बताइए। सुननेवालों के हालात और उनकी रुचि के मुताबिक मिसालें बताइए। ऐसी मिसालें मत बताइए जिससे लोग शर्मिंदा हो जाएँ या बुरा मान जाएँ।
खास मुद्दा समझाने के लिए मिसाल बताइए। खास मुद्दे समझाने के लिए मिसालें दीजिए, न कि छोटी-छोटी बातें समझाने के लिए। ध्यान रखिए कि लोगों को न सिर्फ आपकी मिसाल याद रहे बल्कि उससे मिलनेवाली सीख भी याद रहे।