बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब
शैतान कहाँ से आया?
परमेश्वर ने शैतान को नहीं बनाया। लेकिन परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को बनाया था जिनमें से एक स्वर्गदूत आगे चलकर दुष्ट बन गया, जिसे शैतान या इब्लीस कहा जाता है। परमेश्वर के बेटे यीशु ने कहा कि एक वक्त पर शैतान सच्चाई की राह पर चलता था और निर्दोष था। असल में शैतान बनने से पहले वह एक नेक स्वर्गदूत था, जिसे परमेश्वर ने बनाया था।—यूहन्ना 8:44 पढ़िए।
एक स्वर्गदूत कैसे शैतान बन गया?
वह स्वर्गदूत जो शैतान बन गया, उसने खुद परमेश्वर के खिलाफ बगावत करने का चुनाव किया। यही नहीं, उसने पहले इंसानी जोड़े आदम और हव्वा को भी अपने साथ शामिल कर लिया। इस तरह उसने अपने आपको शैतान या इब्लीस बना लिया। शैतान का मतलब “विरोधी” और इब्लीस का मतलब “निंदा करनेवाला।”—उत्पत्ति 3:1-5; प्रकाशितवाक्य 12:9 पढ़िए।
परमेश्वर के बाकी बुद्धिमान प्राणियों की तरह, इस स्वर्गदूत यानी शैतान के पास भी सही और गलत के बीच चुनाव करने की आज़ादी थी। लेकिन उसके अंदर उपासना पाने की गलत इच्छा पैदा हो गयी। परमेश्वर को खुश करने के बजाय, शैतान में महिमा पाने की इच्छा जड़ पकड़ने लगी।—मत्ती 4:8, 9; याकूब 1:13, 14 पढ़िए।
शैतान किस तरह अब तक इंसानों पर असर करता आया है? क्या आपको उससे खौफ खाना चाहिए? आप इन सारे सवालों के जवाब बाइबल में पा सकते हैं। (w13-E 02/01)