१९९५ “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशन
हमारे पास आनन्दित होने के लिए कितने कारण हैं? हम में से संभवतः थोड़े लोगों ने इन सब की सूची बनाने की कोशिश की है। गड़बड़ी और अनिश्चितता के एक संसार में जीने के बावजूद, हमारे पास आनन्दित होने के लिए इतने सारे कारण हैं। जैसे पहले घोषणा की जा चुकी है, १९९५ ज़िला अधिवेशनों के लिए प्रोत्साहक मूल-विषय है “आनन्दित स्तुतिकर्ता।”
२ हम यहोवा की स्तुति करते हैं क्योंकि उसने हमें सच्चाई सिखायी है। (यशा. ५४:१३; यूह. ८:३२) क्रमशः, हम आनन्दपूर्वक सच्चाई को उन सब लोगों के साथ बाँटते हैं जो सुरक्षा और ख़ुशी ढूँढ रहे हैं। (यहे. ९:४; प्रेरि. २०:३५) हमारा मसीही भाईचारा भी हमें आनन्द लाता है। एक प्रेममय आध्यात्मिक परिवार संतुष्टि और ख़ुशी लाता है। ये हमारे आनन्द के मात्र कुछ कारण हैं जो यहोवा की स्तुति करने के लिए हमें प्रेरित करता है। अधिवेशन के भाषण और प्रदर्शन इन अशान्त अंतिम दिनों में आनन्द के लिए अतिरिक्त शास्त्रीय कारणों की ओर हमारा ध्यान खींचेंगे।
३ एक तीन-दिवसीय अधिवेशन: क्या आपने अपने मालिक से छुट्टी लेने का प्रबन्ध किया है ताकि आप अधिवेशन के तीनों दिन उपस्थिति में हो सकें? कुछ स्कूल जानेवाले बच्चे स्कूल के चालू रहते वक़्त एक अधिवेशन में उपस्थित होंगे। ऐसे बच्चों के माता-पिताओं को शिक्षकों को आदरपूर्वक सूचित करना चाहिए कि बच्चे शुक्रवार और शनिवार को अपनी धार्मिक उपासना के इस महत्त्वपूर्ण भाग के लिए स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे। आपका सबसे नज़दीकी अधिवेशन कहाँ है? फरवरी १५, १९९५, प्रहरीदुर्ग ने भारत में होनेवाले सभी १६ अधिवेशनों के स्थानों की सूची दी थी। अब तक आपके कलीसिया सचिव ने आपकी कलीसिया के लिए विवरणों की जानकारी आपको दे दी होगी। अंग्रेज़ी के अतिरिक्त कन्नड़, कोंकणी, गुजराती, तमिल, तेलगू, बंगला, मराठी, मलयालम, और हिन्दी में भी अधिवेशन होंगे।
४ अधिकांश जगहों में कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह ९:४० पर शुरू होगा और रविवार को लगभग शाम ३:५० पर समाप्त होगा। शनिवार और रविवार को, कार्यक्रम सुबह ९:३० पर शुरू होगा। साक्षी और आम लोग सुबह ८:०० बजे से आ सकते हैं लेकिन जिन लोगों की विशिष्ट कार्य-नियुक्तियाँ हैं उनको इससे पहले प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
५ क्या आप उपस्थिति में होंगे?: अधिवेशन के तीनों दिन उपस्थित होने का हमसे आग्रह किया गया है। ऐसा क्यों? यहोवा चाहता है कि हम वहाँ हों। आज हमारा विश्वास और आध्यात्मिक स्वास्थ्य तीव्र आक्रमण के अधीन है। पौलुस ने ऐसे समय में ‘एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना न छोड़ने’ के बारे में सलाह दी जब यहूदिया में मसीही अत्यन्त दबाव का अनुभव कर रहे थे। (इब्रा. ३:१२, १३; १०:२५) फिलिप्पी लोग “टेढ़े और हठीले लोगों के बीच” जी रहे थे। फिर भी, वे “जगत में जलते दीपकों की नाईं दिखाई देते” थे। (फिलि. २:१५) ये प्रथम-शताब्दी मसीही भिन्न क्यों थे? क्योंकि उन्होंने आज्ञाकारिता से पवित्र आत्मा के मार्गदर्शक निर्देशनों का पालन किया जिसने उन्हें “प्रेम, और भले कामों में उस्काने के लिये” एकसाथ इकट्ठे होने के लिए निर्देशित किया।—इब्रा. १०:२४.
६ संसार हमें दूसरे तरीक़े से प्रभावित करेगा, जो अपने भाइयों से मिलने और यहोवा की स्तुति करने की हमारी इच्छा को कमज़ोर करेगा। अतः हमें यहोवा की आत्मा के अधीन होने और अधिवेशन के तीनों दिन का आनन्द उठाने का निमंत्रण दिया गया है। क्या हम अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थिति में होने के लिए दृढ़संकल्प हैं? हमें अपने प्रेम और विश्वास को नियमित रूप से मज़बूत करने की ज़रूरत है। इस सम्बन्ध में हमारी सहायता करने के लिए यहोवा ने वार्षिक अधिवेशनों का प्रबन्ध किया है।
७ एक ख़ज़ाना घर ले जाइए: आप अधिवेशन से अत्यधिक लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं? एक शब्द में जवाब है “एकाग्रता।” आज के अधीर, दौड़-धूप से भरे समाज में यह कोई आसान कार्य नहीं है। ओज से भरे युवा लोग एकाग्रता रखना शायद कठिन पाएँ, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है जिसका सामना एक ज़िला अधिवेशन में उपस्थित होते वक़्त हम सब करते हैं। यदि हम पहले से योजना बनाते हैं तो हम पाएँगे कि एकाग्र होना ज़्यादा आसान है। अपने आप से पूछिए, ‘अधिवेशन का मूल-विषय क्या है?’ उस पर मनन कीजिए! ‘मैं क्यों जा रहा हूँ, और तीनों दिन के दौरान मैं क्या करूँगा? क्या मेरी शामें मनोरंजन से भरी हुई होंगी, या क्या मैंने विश्राम करने और अधिवेशन विशेषताओं पर पुनर्विचार करने के लिए पर्याप्त समय अलग रखा है?’
८ फरवरी १, १९८४ के प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी) लेख “क्या आप मनन करते हैं या मात्र दिवा-स्वप्न देखते हैं?” ने एक सभा से अत्यधिक लाभ कैसे प्राप्त करें, इस पर अनेक सुझाव पेश किए और फिर यह निष्कर्ष निकाला: “मानसिक अनुशासन शायद सबसे महत्त्वपूर्ण तत्व है।” जब एक वक्ता शुरू करता है, हम साधारणतया एकाग्र होते हैं, लेकिन भाषण का कुछ भाग हो जाने पर, हम अपने मन को “भटकने” देते हैं। इसे रोकने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
९ अतीत में पेश किए गए सुझाव दोहराने योग्य हैं क्योंकि वे प्रभावकारी हैं। यदि यह संभव हो तो, हर रात पर्याप्त आराम पाने की कोशिश कीजिए। यह हमेशा आसान नहीं है क्योंकि शायद यात्रा सम्मिलित हो, और यदि आप एक होटल में रह रहे हैं, तो आप घर पर जितनी जल्दी सोते या जितनी अच्छी तरह से आराम कर पाते, वैसा शायद नहीं कर पाएँ। अच्छी योजना से सामान्यतः आपको आवश्यक आराम मिल पाएगा।
१० सरल नोट्स लेना एकाग्रता में सहायक साबित हुआ है। यदि आप बहुत ज़्यादा जानकारी लिखने की कोशिश करते हैं, तो कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दे पूरी तरह से छूट सकते हैं। सुझाव के तौर पर, एक बाइबल विद्यार्थी को या किसी ऐसे व्यक्ति को जो खटिया पकड़े हुए है, कार्यक्रम का सारांश पेश करने के लक्ष्य से नोट्स लीजिए। यद्यपि आपके मन में शायद कोई विशिष्ट व्यक्ति न हो, नोट्स लेने का आपके पास एक मक़सद होगा, और अधिवेशन के बाद आप परिवार के अविश्वासी सदस्यों को अनौपचारिक रूप से साक्षी देते वक़्त कार्यक्रम की विशेषताओं को प्रस्तुत करने के अवसरों को पा सकते हैं। नोट्स लेने और आपने जो सुना उसे बाँटने के द्वारा, आप जल्दी से जानकारी को नहीं भूलेंगे। अभिव्यक्ति स्मरण-शक्ति को बढ़ाती है।
११ अधिवेशन सुविधा को किराए पर लेने में काफ़ी ख़र्च सम्मिलित होता है, जिसमें ध्वनि-उपकरण के किराए, बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था इत्यादि के लिए अकसर अतिरिक्त ख़र्च शामिल होता है। ये ख़र्च कैसे पूरे किए जाते हैं? हमारे ऐच्छिक अंशदानों के ज़रिए, जो या तो नगद में या “प्रहरीदुर्ग संस्था” को देय चेक के द्वारा किए जाते हैं। यह भजन ९६:८ और २ इतिहास ३१:१२ के सामंजस्य में है।
१२ आनन्दित स्तुतिकर्ता ईश्वरीय आचरण द्वारा यहोवा की महिमा करते हैं: पिछले साल हमारे आचरण के बारे में होटल कार्यकर्ताओं और अधिवेशन सुविधाओं के कर्मचारियों से प्रोत्साहक टिप्पणियाँ प्राप्त हुईं। एक होटल मैनेजर ने कहा: “साक्षियों को जगह देना हमेशा एक ख़ुशी की बात है क्योंकि वे धैर्यवान और सहयोगी हैं और अपने बच्चों पर ध्यानपूर्वक निगरानी रखते हैं।” एक और होटल अधिकारी ने कहा कि साक्षी अन्य समूहों से ज़्यादा ख़ुश और कहीं ज़्यादा संगठित प्रतीत होते हैं। हालाँकि हमारा अधिवेशन, उस क्षेत्र में आयोजित किए गए अधिवेशनों में सबसे बड़ा था, उसने कहा: “हमें इनसे कहीं छोटे समूहों से इनकी तुलना में कहीं ज़्यादा शिकायतें और कठिनाइयाँ होती हैं।”
१३ एक और होटल कर्मचारी ने कहा कि हमारे अधिवेशन से कुछ समय पहले आयोजित किया गया एक अधिवेशन काफ़ी हानि, साथ ही साथ चोरी में परिणित हुआ, हालाँकि सब होटल कर्मचारी उपस्थित थे। लेकिन हमारे अधिवेशन के सम्बन्ध में, उसने आगे कहा: “साक्षियों के साथ हमें इसके बारे में चिन्ता नहीं करनी पड़ती। . . . जब वे यहाँ हैं, तब हमें सुविधा में केवल एकाध मरम्मतवाले लोगों को रखना पड़ता है और वह भी केवल मशीनों में आकस्मिक उठी ख़राबियों को ठीक करने के लिए।”
१४ हमारी कामना है कि प्राप्त की गयीं सारी रिपोर्टें समान होतीं, लेकिन अफ़सोस की बात है कि ऐसा नहीं है। एक अधिवेशन अध्यक्ष ने टिप्पणी की: “सत्रों के बाद, अनेक किशोर-किशोरियाँ देर रात को [होटल] लॉबी में बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं और ज़ोर-ज़ोर से हँसते और चिल्लाते हैं। इससे अन्य मेहमान परेशान होते हैं . . . , जो चिढ़े हुए नज़र आते हैं। कुछ छोटे बच्चे गलियारों में दौड़ते हैं, एक दूसरे के कमरों में भेंट करते वक़्त दरवाज़ों को ज़ोर से बन्द करते हैं, और कमरों में बहुत ज़ोर से बातें करते हैं।”
१५ एक और समस्या जो सालों से बनी हुई है वह है बड़ी संख्या में भाइयों का सत्रों के दौरान गलियारों में और हॉल के बाहर गप्पे मारना। पिछले साल एक अधिवेशन में, अंशदान बक्स में से एक बाइबल विद्यार्थी का नोट पाया गया था। उसमें यों लिखा था: “मैं भाषणों के दौरान हॉलवे में हो रहे शोरगुल, गतिविधि, बातचीत, और अनुचित व्यवहार से कभी इतना स्तब्ध और चकित नहीं हुआ जैसे मैं अब हुआ हूँ। . . . मैं अब तक एक साक्षी नहीं हूँ, केवल अध्ययन कर रहा हूँ और ईश्वरीय भय और आदर सीख रहा हूँ।” निश्चय ही, हम में से कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा कि हम ऐसी छाप छोड़ें कि हम में यहोवा के प्रबन्धों के लिए क़दरदानी की कमी है।
१६ हर समय हमें अपने आपसे पूछना चाहिए: ‘मैं किसका प्रतिनिधित्व करता हूँ, और मैं इस अधिवेशन में क्यों उपस्थित हुआ हूँ?’ हमारी आध्यात्मिकता और ईश्वरीय भक्ति हमारी बोली, आचरण, और आध्यात्मिक प्रबन्धों के लिए क़दरदानी से प्रतिबिंबित होती है। (याकू. ३:१३; १ पत. २:२, ३, १२) ऐसा अकसर देखा गया है कि ऐसे भाई जिन्होंने सालों तक पाबंदियों और प्रतिबंधों को सहा है, अधिवेशनों में ज़्यादा एकाग्र और आदरपूर्ण होते हैं। वे अपनी कुर्सियों पर बैठे, भाषणों और प्रदर्शनों में तल्लीन होते हैं।
१७ आपका पहनावा और बनाव-श्रंगार आपके बारे में बोलता है: १ शमूएल १६:७ में, हमें याद दिलाया जाता है कि “मनुष्य तो बाहर का रूप देखता है, परन्तु यहोवा की दृष्टि मन पर रहती है।” अतः, लोग अकसर हमारे दिखाव-बनाव के आधार पर हमें आँकते हैं। हमारे पहनावे और बनाव-श्रंगार को ध्यानपूर्वक देखा जाता है, विशेषकर तब जब हम उपासना और मसीही जीवन में उपदेश पाने के लिए एक अधिवेशन में उपस्थित हो रहे होते हैं। यदि आप स्कूल जानेवाले एक युवा व्यक्ति हैं या यदि आपकी लौकिक नौकरी आपको ऐसे लोगों के नज़दीकी संपर्क में रखती है जो सांसारिक शैली अपनाते हैं, तो शालीन पोशाक पहनने के मसीही स्तरों का पालन करना शायद एक चुनौती हो।
१८ पूरे संसार में पहनावे और बनाव-श्रंगार के स्तर अलग-अलग हैं। मसीहियों से शालीन, सुव्यवस्थित कपड़े पहनने की अपेक्षा की जाती है। यह किसको निर्धारित करना चाहिए? माता-पिताओं को निश्चित होना चाहिए कि उनके किशोर बच्चे स्कूल के सांसारिक युवाओं की तरह कपड़े नहीं पहनते हैं। इस नाज़ुक विषय में सही निर्णय करने में हमारी सहायता करने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किए गए हैं। हम फरवरी ८, १९८७, सजग होइए! (अंग्रेज़ी) के लेख “कपड़े आपके लिए क्या अर्थ रखते हैं?” का पुनर्विचार करने के लिए आपको प्रोत्साहित करते हैं। पिछले साल हमारे कुछ अधिवेशनों में क्या देखा गया था?
१९ एक “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशन के बाद, हमें यह टिप्पणी प्राप्त हुई: “इस साल अधिवेशन में भाइयों और बहनों ने अपने पहनावे, बनाव-श्रंगार, और आचरण में काफ़ी उन्नति की है। . . . लेकिन, फिर भी ऐसी कुछ स्थितियाँ और आदतें हैं जिनमें अतिरिक्त सुधार की ज़रूरत है।” एक और अधिवेशन के बाद यह रिपोर्ट किया गया कि बेढंगा पहनावा काफ़ी देखने में आया। रिपोर्ट ने ज़िक्र किया कि कुछ लोगों के पहनावे दूसरों के लिए आपत्तिजनक थे। बाहर के उपस्थित हुए कुछ लोगों ने भी बेढंगे पहनावे को नोट किया। कुछ लोगों के कपड़े बहुत शरीर प्रदर्शित करनेवाले और बहुत तंग थे।
२० अधिकांश भाई-बहन अधिवेशन स्थल पर शालीन, ढंग के कपड़े पहनते हैं। लेकिन, बाद में होटलों या रेस्तराँ में, कुछ भाई-बहन अब भी बैज लगाए हुए, ‘टी-शर्ट और पुरानी जीन्स, बेढंगे छोटे वस्त्र, और . . . ऐसे फ़ैशन के कपड़े पहने हुए थे जो परमेश्वर के लोगों के लिए उचित नहीं थे।’ यदि प्राचीन देखते हैं कि फुरसत के कार्य के दौरान कुछ लोगों की ऐसे कपड़े पहनने की प्रवृत्ति है, तो अधिवेशन से पहले कृपापूर्ण लेकिन दृढ़ सलाह देना उपयुक्त होगा कि विशेषकर एक मसीही अधिवेशन में उपस्थित होनेवाले प्रतिनिधियों के तौर पर ऐसी पोशाक उपयुक्त नहीं है। कृपया आपके जो बाइबल विद्यार्थी अधिवेशन में उपस्थित होंगे उनके साथ आचरण और पहनावे के बारे में ऊपर दिए गए निर्देशनों पर पुनर्विचार कीजिए।
२१ होटल: हर साल कम दर पर आवास-स्थान प्रदान करने के लिए काफ़ी प्रयास किया जाता है ताकि किसी पर आर्थिक बोझ न पड़े। कृपया याद रखिए कि होटल कर्मचारियों के साथ व्यवहार करते वक़्त धैर्यवान और कृपालु हों। हम शायद यात्रा से थके हुए होंगे और आवास-स्थान लेने के लिए इन्तज़ार करनेवालों की कतार शायद लम्बी हो, लेकिन आपका धैर्य अनदेखा नहीं जाएगा। हमें प्रथानुसार बख़्शीश देने की ज़रूरत को भी याद रखना चाहिए।—जून २२, १९८६, सजग होइए! (अंग्रेज़ी)।
२२ कैमरे और रिकार्ड करनेवाले यंत्र: कैमरे और रिकार्ड करनेवाले यंत्र के बारे में कृपापूर्ण अनुस्मारक पेश करना उपयुक्त है। कृपया याद रखिए, यदि आप कैमरे, वीडियो कैमरे, या किसी प्रकार के रिकार्ड करनेवाले यंत्र का इस्तेमाल करने की योजना बनाते हैं, तो अपने आस-पास के लोगों के लिए लिहाज़ दिखाइए। सत्रों के दौरान चलना-फिरना या यहाँ तक कि अपनी सीट से रिकार्ड करना दूसरों को विकर्षित कर सकता है। किसी भी क़िस्म के रिकार्ड करनेवाले यंत्र विद्युत या ध्वनि व्यवस्था के साथ नहीं जोड़े जाने चाहिए, ना ही उपकरण को गलियारे या चलने के रास्ते में बाधा होना चाहिए। यदि आप तस्वीरें खींचने का या एक वीडियो कैमरा या एक ऑडियोकैसॆट रिकार्डर के ज़रिए कार्यक्रम के कुछ भाग को रिकार्ड करने का निर्णय करते हैं, तो यह निजी मामला है। बाद में देखने पर तस्वीरें और रिकार्डिंग मीठी यादों को ताज़ा कर सकती हैं। ऐसे सारे उपकरणों को सन्तुलित रूप से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, एक ऐसे तरीक़े से जो दूसरों को विकर्षित न करे या कार्यक्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त करने से आपके लिए बाधा न हो। आपके घर लौटने के बाद, क्या रिकार्डिंग को फिर से देखने का समय होगा? आप शायद पाएँ कि नोट्स लेना पर्याप्त होगा।
२३ बैठने की व्यवस्था: १९९४ “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशन में, क्या आपने सीटों को बचाकर रखने के विषय में सुधार को नोट किया? कुछ प्रगति की गयी है, लेकिन हमें अब भी इस स्मारक के बारे में ध्यान रखने की ज़रूरत है: सीटें आपके निकटतम परिवार के सदस्यों और जो आपके समूह में आपके साथ सफ़र कर रहे हैं, उनके लिए ही आरक्षित की जानी चाहिए। हम वहाँ संस्था के मेहमान के तौर पर हैं। सभाभवन का किराया ऐच्छिक अंशदानों द्वारा दिया गया है। एक ऐसी सीट बचाना जिसमें किसी के बैठने के बारे में हम निश्चित नहीं हैं क्या प्रेममय और विचारशील होगा? हमें खेद है कि एलर्जी जैसी वातावरण-सम्बन्धी समस्याओं वाले लोगों के लिए अलग जगहों या कमरों के लिए आए निवेदनों को मानना हमारे लिए संभव नहीं होगा।
२४ अनेक अधिवेशन विशेष ज़रूरत वाले लोगों के लिए प्रबन्ध करते हैं, जैसे कि बुज़ुर्ग और शारीरिक रूप से अपाहिज लोग। कृपया निश्चित करें कि यदि आप योग्य नहीं हैं तो इन जगहों में से किसी सीट पर न बैठें। साथ ही, यदि विशेष ज़रूरत वाले लोगों के साथ उनकी देखभाल के लिए कोई ज़िम्मेदार व्यक्ति न हो, तो एक सीट पाने में उनकी सहायता करने के लिए सर्तक रहिए।
२५ अधिवेशन में भोजन की अपनी ज़रूरतों का ध्यान रखना: जैसा कि आप जानते हैं, जून १९९५ की हमारी राज्य सेवकाई ने घोषणा की: ‘अब से, ज़िला अधिवेशनों, सर्किट सम्मेलनों, और ख़ास सम्मेलन दिनों में केवल हल्के अल्पाहार ही उपलब्ध किए जाएँगे। क़ैफ़ेटीरिया-स्टाइल का भोजन परोसा नहीं जाएगा। यदि उपस्थित होनेवाले चाहें तो अल्पाहार स्टाल में उपलब्ध भोजन के अतिरिक्त अपना भोजन ला सकते हैं।’ फिर जुलाई १९९५ की हमारी राज्य सेवकाई के अंतःपत्र ने समझाया कि यह समंजन क्यों किया गया है और अधिवेशन में अपने भोजन की ज़रूरतों के लिए कैसे सब ध्यान रख सकते हैं, इस बारे में उत्तम सुझाव दिए। सब के लिए उस अंतःपत्र का न केवल ख़ुद पुनर्विचार करना बल्कि अपने बाइबल विद्यार्थियों के साथ उसकी चर्चा करना अच्छा होगा जब वे अधिवेशन में उपस्थित होने की तैयारी करते हैं। यह महत्त्वपूर्ण है कि बाइबल विद्यार्थियों को जानकारी दी जाए कि सभी उपस्थित होनेवाले अधिवेशन में अपना ख़ुद का भोजन ला सकते हैं यदि वे अल्पाहार विभाग द्वारा जो प्रदान किया गया है, उससे कुछ ज़्यादा भारी चीज़ों की ज़रूरत महसूस करते हैं।
२६ कुछ मुद्दों पर मात्र ज़ोर देने के लिए, आप अपने दोपहर के भोजन के लिए इन सुझायी गयी वस्तुओं को लाना याद रखना चाहेंगे: दोपहर के खाने के लिए हल्की, साधारण, और पौष्टिक वस्तुएँ, जो उन वस्तुओं के समान हैं जिन्हें लोग लौकिक नौकरी पर साथ ले जाते हैं, जैसे सैंडविच, पकायी हुई सूखी सब्ज़ियों के साथ चपातियाँ, बिस्कुट, सेंकी हुईं वस्तुएँ, और ताज़े फल। जो तरल अल्पाहार अधिवेशनों में उपलब्ध होंगे उनमें चाय, कॉफ़ी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, और फल के रस शामिल हो सकते हैं। यदि आप अपनी छोटी, न टूटनेवाली पानी की बोतलें लाना पसन्द करते हैं, तो वे स्वीकार्य हैं यदि वे आपकी सीट के नीचे अट जाती हैं। लेकिन, पानी के कोई भी बड़े-बड़े डब्बे, मदिरा, या शीशे के बर्तन अधिवेशन सुविधा के अन्दर नहीं लाए जाने चाहिए। कार्यक्रम सत्रों के दौरान खाने या नाश्ता करने से दूर रहना चाहिए। यह परोसे जा रहे आध्यात्मिक भोजन के लिए अनादर दिखाएगा।
२७ एक अतिरिक्त चेतावनी यह है कि होटल के कमरों में कोई भोजन पकाया नहीं जाना चाहिए जब तक कि होटल अधिकारी इसकी अनुमति नहीं देते हैं और उन्होंने इस उद्देश्य के लिए प्रबन्ध नहीं किया है। इस तथ्य पर विचार करना अच्छा है कि जो समय दोपहर के अंतराल के लिए नियत किया गया है वह ऐसा है कि हम हल्का अल्पाहार कर सकें और अपने भाइयों और बहनों के साथ ईश्वरशासित संगति का आनन्द उठा सकें। यहोवा के लोगों के तौर पर, हम पहचानते हैं कि अधिवेशनों का आध्यात्मिक भोजन भौतिक चीज़ों की तुलना में प्रमुख महत्त्व का है, और हमें इसके अनुसार योजना बनानी चाहिए।
२८ अक्तूबर २०, १९९५ को भारत में “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशनों में से पहला अधिवेशन शुरू होगा। क्या आपने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, और क्या आप तीन दिन के सुखी साहचर्य और आध्यात्मिक अच्छी बातों का आनन्द उठाने के लिए अब तैयार हैं? यह हमारी सच्ची दुआ है कि यहोवा इस साल के अधिवेशन में अपने भाइयों और बहनों के साथ उपस्थित होने और साथ ही यहोवा के आनन्दित स्तुतिकर्ता कैसे होना है, इस पर विचार करने के आपके प्रयासों पर आशीष देगा।
ज़िला अधिवेशन अनुस्मारक
बपतिस्मा: बपतिस्मा उम्मीदवारों को शनिवार सुबह कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ही नियुक्त भाग में अपनी सीटों पर बैठ जाना चाहिए। बपतिस्मा लेने की योजना बनानेवाले हरेक व्यक्ति को एक शालीन स्नान-वस्त्र और तौलिया लाना चाहिए। वक्ता द्वारा दिए गए बपतिस्मा भाषण और प्रार्थना के बाद, सत्र सभापति उम्मीदवारों को संक्षिप्त निर्देश देगा और फिर गीत की घोषणा करेगा। आख़री पंक्ति के बाद, परिचारक बपतिस्मा उम्मीदवारों को निमज्जन स्थान की ओर निर्दिष्ट करेंगे। चूँकि बपतिस्मा एक व्यक्ति के समर्पण के प्रतीक में उस व्यक्ति और यहोवा के बीच एक अंतरंग और निजी मामला है, इसलिए तथाकथित साथी बपतिस्मे के लिए कोई प्रबन्ध नहीं है, जिसमें दो या अधिक बपतिस्मा उम्मीदवार गले लगकर या एक दूसरे का हाथ पकड़कर बपतिस्मा लेते हैं।
बैज कार्ड: कृपया अधिवेशन में और अधिवेशन स्थान को जाते और वहाँ से आते वक़्त १९९५ का बैज कार्ड पहनिए। यह सफ़र करते वक़्त हमारे लिए एक उत्तम गवाही देना अकसर संभव करता है। बैज कार्ड और होल्डर अपनी कलीसिया के ज़रिए प्राप्त किए जाने चाहिए, चूँकि यह अधिवेशनों में उपलब्ध नहीं होंगे। अपने वर्तमान अग्रिम चिकित्सा निदेश-पत्र/निर्मुक्ति कार्ड को साथ रखने के लिए याद रखिए। बेथेल परिवार के सदस्य और पायनियरों को अपना पहचान कार्ड भी अपने पास रखना चाहिए।
आवास का प्रबन्ध: यदि आप किसी होटल के साथ कुछ समस्या का अनुभव करते हैं, तो कृपया उसे अधिवेशन में आवास विभाग ओवरसियर को बताने से संकोच मत कीजिए ताकि वह उस मामले का उसी वक़्त समाधान करने में आपकी सहायता कर सके। कलीसिया सचिवों को निश्चित करना चाहिए कि कमरा निवेदन फ़ार्म तुरंत उपयुक्त अधिवेशन पते पर भेज दिए गए हैं। यदि आपको बुक किया गया कोई आवासस्थान रद्द करना है, तो आपको तुरंत होटल और अधिवेशन आवास विभाग को सूचित करना चाहिए ताकि कमरा दूसरों के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
स्वयंसेवक सेवा: क्या आप अधिवेशन में किसी एक विभाग में सहायता करने के लिए कुछ समय अलग रख सकते हैं? हमारे भाइयों की सेवा करना, चन्द घंटों के लिए ही सही, काफ़ी सहायक हो सकता है और काफ़ी संतुष्टि ला सकता है। यदि आप सहायता कर सकते हैं, तो कृपया अधिवेशन में स्वयंसेवक सेवा विभाग को रिपोर्ट कीजिए। एक जनक या दूसरे ज़िम्मेदार वयस्क के निर्देशन के अधीन काम करने के द्वारा १६ वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी एक बढ़िया योगदान दे सकते हैं।
चौकसी के शब्द: संभावित समस्याओं के प्रति सर्तक रहने के द्वारा, हम ख़ुद को अनावश्यक कठिनाइयों से बचा सकते हैं। अकसर चोर और अन्य बेईमान व्यक्ति उन लोगों को लूटेंगे जो अपने घर के वातावरण से दूर हैं। चोर और जेब-कतरे बड़ी सभाओं में अपनी सबसे बड़ी लूट पाते हैं। आपकी सीट पर किसी भी मूल्यवान चीज़ को छोड़ना बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। आप निश्चित नहीं हो सकते हैं कि आपके आस-पास का हरेक व्यक्ति एक मसीही है। कोई प्रलोभन क्यों पेश करें? कुछ अजनबियों द्वारा बच्चों को फुसलाकर ले जाने के प्रयासों के बारे में भी रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं। अपने बच्चों को हमेशा अपनी नज़र में रखिए।
अनेक होटलों में जहाँ केबल टेलिविज़न उपलब्ध है, कभी-कभी ख़राब, अश्लील फ़िल्में पेश की जाती हैं। इस फन्दे के प्रति सतर्क रहिए, और बच्चों को बिना निरीक्षण के कमरे में टी.वी. चलाने की छूट न दें।
कृपया किसी अधिवेशन विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिवेशन सभाभवन के प्रबन्धक को फ़ोन न करें। यदि आवश्यक जानकारी प्राचीनों से नहीं मिलती है, तो कृपया अधिवेशन के पते पर लिखिए।
१९९५-९६ ज़िला अधिवेशन गीत क्रमांक
सुबह दोपहर
शुक्रवार ५७ ३
३३ १८३
७२ १४८
शनिवार १०७ १०६
३८ १९१
१५२ ४२
रविवार १८१ ८५
२०० २१७
१५५ ४५
१९९५-९६ “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशन भवन के पते - भारत
अधिवेशन के निर्धारित-स्थान
OCTOBER 20-22
MAPUCA, Goa. (Konkani & English) Shri Hanuman Natyagraha, Opposite Hotel Satya Heera.
OCTOBER 27-29
NEW DELHI, U.T. (Hindi & English) Talkatora Indoor Stadium, Talkatora Gardens, Near Dr. Ram Manohar Lohia Hospital.
NOVEMBER 10-12
SHIMOGA, Karnataka (Kannada) Daivajna Kalyana Mandira, Dr. Ambedkar Circle.
NOVEMBER 17-19
BOMBAY, Maharashtra. (Hindi) Mahakavi Kalidas Natyamandir, P.K.Road, Mulund (W).
NOVEMBER 24-26
BOMBAY, Maharashtra. (English) Assembly Hall, G-37 South Avenue, 15th Road, Santa Cruz (W).
BANGALORE, Karnataka. (Tamil & English) Guru Nanak Hall, Miller’s Road, Vasanth Nagar, Bangalore, Kar. 560052.
DECEMBER 1-3
PUNE, Maharashtra. (Marathi & English) Jawaharlal Nehru Memorial Hall, 4, Dr. Ambedkar Road.
VIJAYAWADA, Andhra Pradesh. (Telugu & English) Fr. Devaiah Auditorium, Andhra Layola College Campus.
DECEMBER 8-10
ANAND, Gujarat. (Gujarati) Please contact the publishers of this magazine for the hall address.
COIMBATORE, Tamil Nadu. (Tamil) Kumaaran Kalyana Mahal, Opposite Thiruvallur Bus Depot, Mettupalayam Road, Kavundampalayam.
DECEMBER 15-17
GUWAHATI, Assam. (Assamese & English) District Library Auditorium, G.N.B. Road, Dighalipukhuri.
DECEMBER 22-24
CALCUTTA, West Bengal (Bengali & English) Please contact the publishers of this magazine for the hall address.
PORT BLAIR, Andaman Islands (Hindi) Please contact the publishers of this magazine for the hall address.
DECEMBER 29-31
MADRAS, Tamil Nadu (Tamil & English) Kamaraj Arangam, 574-A, Anna Salai (Mount Road), Teynampet.
KOTTAYAM, Kerala (Malayalam) Municipal Grounds.
JANUARY 5-7
CALICUT, Kerala (Malayalam) Sait Maneklal Purshotham Memorial Hall (Gujarati School Auditorium), Beach Road.