विश्वसनीयता का प्रतिफल मिलता है
हमें इब्रानियों ११:६ में बताया गया है कि परमेश्वर “अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है।” “थोड़े में विश्वासयोग्य” रह चुके अपने निष्ठावान सेवकों को प्रतिफल देने का उसका एक तरीक़ा है, उन्हें ‘बहुत वस्तुओं का अधिकारी बनाना।’ (मत्ती २५:२३) दूसरे शब्दों में, यहोवा अपने विश्वासयोग्य साक्षियों को सेवा के और भी विशेषाधिकार देकर प्रायः अच्छे काम का प्रतिफल देता है।
२ प्रेरित पौलुस की विश्वसनीयता का प्रतिफल इस तरह मिला कि उसे ऐसी सेवकाई के लिए नियुक्त किया गया जो उसे यूरोप और एशिया माइनर के शहरों तथा गाँवों में ले गयी। (१ तीमु. १:१२) हालाँकि उसकी सेवकाई को पूरा करने में कड़ा प्रयास सम्मिलित था, फिर भी पौलुस ने उस विशेषाधिकार को बहुत ही मूल्यवान समझा जो उसे मिला था। (रोमि. ११:१३; कुलु. १:२५) प्रचार करने के अवसरों को उत्सुकता से ढूँढ़ने के द्वारा उसने अपना हार्दिक मूल्यांकन दिखाया। अपने जोशीले कार्यों से उसने स्पष्टतया दिखाया कि वह अपने विश्वास के अनुसार जी रहा था। पौलुस का उदाहरण हमें अपनी सेवा के विशेषाधिकारों को बहुमूल्य समझने के लिए प्रेरित करता है।
३ यहोवा ने हमें सेवकाई दी है: हम सेवा के इस विशेषाधिकार के प्रति वही दृष्टिकोण कैसे दिखाते हैं जैसा पौलुस ने दिखाया? हम सेवकाई में अपना हिस्सा बढ़ाने के तरीक़े ढूँढ़ते हैं। हम घर-घर में, साथ ही अनौपचारिक रूप से गवाही देने के हर अवसर का लाभ उठाते हैं। जो घर पर नहीं उन सभी लोगों के पास हम दुबारा जाते हैं और दिलचस्पी दिखानेवाले सब लोगों से पुनःभेंट करते हैं। और हम गृह बाइबल अध्ययन संचालित करने के लिए तय किए गए समय पर पहुँच जाते हैं।
४ हमारी सेवकाई के संबंध में, पौलुस ने समझाया: “इसे अत्यावश्यकता से करने में लगा रह।” (२ तीमु. ४:२, NW) जो अत्यावश्यक होता है उस पर तत्काल ध्यान देना पड़ता है। क्या हम अपनी सेवकाई अत्यावश्यकता से करते हैं, इसे अपने जीवन में प्रथम स्थान देते हैं? मसलन, सप्ताहांत में जो समय हमें क्षेत्र सेवकाई में अर्पित करना है, उस समय में हम मनोरंजन की गतिविधियों को और अन्य व्यक्तिगत लक्ष्यों को आड़े नहीं आने देंगे। चूँकि हम आश्वस्त हैं कि इस व्यवस्था का अंत तेज़ी से क़रीब आ रहा है, तो राज्य के सुसमाचार का प्रचार करना सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य है जो हम कर सकते हैं।
५ परमेश्वर के प्रति हमारी विश्वसनीयता, उसके प्रति हमारा सच्चे रहने और निष्ठा दिखाने तथा उसने जो काम हमें दिया है, उसमें लगे रहने से चिन्हित होती है। आइए, हम अपनी सेवकाई को पूरा करें, ताकि यहोवा हमारी विश्वसनीयता का प्रतिफल बड़े पैमाने में दे।