क्या आप इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे?
आनेवाला स्मारक समारोह एहसानमंदी दिखाने का बढ़िया मौका
1. स्मारक के दौरान हमें क्या खास मौका मिलता है?
1 इस साल का स्मारक समारोह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस समारोह से हमें यहोवा की भलाई के लिए कदरदानी बढ़ाने और उसे ज़ाहिर करने का एक खास मौका मिलेगा। लूका 17:11-18 में दर्ज़ ब्यौरे से हमें पता चलता है कि एहसानमंदी के बारे में यहोवा और यीशु का क्या नज़रिया है। हालाँकि दस कोढ़ियों को चंगा किया गया था, लेकिन उनमें से सिर्फ एक ने ही एहसानमंदी ज़ाहिर की। भविष्य में, सभी बीमारियों को छुड़ौती बलिदान के ज़रिए पूरी तरह मिटा दिया जाएगा और हमेशा की ज़िंदगी एक हकीकत बन जाएगी! इसमें कोई शक नहीं कि हम इन आशीषों के लिए हर दिन यहोवा का धन्यवाद करेंगे। आनेवाले हफ्तों में, हम एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं?
2. हम छुड़ौती के लिए अपनी कदरदानी कैसे बढ़ा सकते हैं?
2 कदरदानी बढ़ाइए: मनन करने से कदरदानी की भावना बढ़ती है। स्मारक के दौरान बाइबल पढ़ाई का एक खास शेड्यूल बनाया गया है। यह हमें छुड़ौती के लिए कदरदानी बढ़ाने में मदद देगा। यह शेड्यूल कई जगह मौजूद है जैसे: रोज़ाना बाइबल वचन और कैलेंडर। क्यों न आप अपने परिवार के साथ इस जानकारी पर चर्चा करें? ऐसा करने से छुड़ौती के लिए हमारी कदरदानी और बढ़ेगी साथ ही, इसका हमारे कामों पर अच्छा असर भी होगा।—2 कुरिं. 5:14, 15; 1 यूह. 4:11.
3. स्मारक के मौसम में हम किन तरीकों से एहसानमंदी दिखा सकते हैं?
3 एहसानमंदी ज़ाहिर कीजिए: एहसानमंदी कामों से ज़ाहिर होती है। (कुलु. 3:15) जिस कोढ़ी ने यीशु का एहसान माना, उसने यीशु को ढूँढ़ा और उसका शुक्रियादा किया। यही नहीं, उसने ज़रूर दूसरों को भी जोश के साथ बताया होगा कि किस तरह चमत्कार से यीशु ने उसकी बीमारी दूर की। (लूका 6:45) क्या छुड़ौती के लिए एहसानमंदी हमें स्मारक के अभियान में ज़ोर-शोर से हिस्सा लेने के लिए नहीं उकसाती? एहसानमंदी दिखाने का बढ़िया तरीका है, सहयोगी पायनियर सेवा करना या प्रचार में ज़्यादा घंटे बिताना। साथ ही, एहसान से भरा हमारा दिल हमें उकसाएगा कि हम स्मारक की शाम, समारोह में आए नए लोगों का स्वागत करें और समय निकालकर उनके सवालों के जवाब दें।
4. हम इस स्मारक में क्या कर सकते हैं ताकि हमें पछतावा न हो?
4 क्या यह आखिरी स्मारक होगा? (1 कुरिं. 11:26) हम यह तो नहीं जानते। लेकिन इतना ज़रूर जानते हैं कि अगर हमने इस स्मारक में एहसानमंदी दिखाने का मौका गवाँ दिया, तो यह खास मौका हमारे हाथ से निकल जाएगा। क्या आप इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे? हम आशा करते हैं कि छुड़ौती देनेवाला यहोवा हमारी बातों और हमारी सोच से खुश होगा।—भज. 19:14.