-
मत्ती 1:22नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
22 यह सबकुछ इसलिए हुआ ताकि यहोवा का यह वचन पूरा हो, जो उसने अपने भविष्यवक्ता के ज़रिए कहा था:
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
यहोवा: इसकी अगली आयत (आय. 23) में जो बात लिखी है वह यश 7:14 से ली गयी है, जहाँ बताया गया है कि निशानी देनेवाला यहोवा ही है। (अति. ग देखें।) आयत 23 में पहली बार मत्ती ने इब्रानी शास्त्र की बात लिखी।
यहोवा का यह वचन पूरा हो, जो उसने अपने भविष्यवक्ता से कहलवाया था: ये और इनसे मिलते-जुलते शब्द मत्ती की किताब में कई बार दर्ज़ किए गए हैं। ऐसा शायद इसलिए किया गया ताकि यहूदी समझ सकें कि यीशु ही वादा किया गया मसीहा है।—मत 2:15, 23; 4:14; 8:17; 12:17; 13:35; 21:4; 26:56; 27:9.
-