-
मत्ती 5:13नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
13 तुम पृथ्वी के नमक हो। लेकिन अगर नमक फीका हो जाए, तो क्या फिर उसे किसी तरह दोबारा नमकीन किया जा सकता है? नहीं, वह किसी काम का नहीं रहता। उसे बाहर सड़कों पर फेंक दिया जाता है और वह लोगों के पैरों तले रौंदा जाता है।
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
नमक: एक ऐसा खनिज जो खाने का स्वाद बढ़ाता है। यह खाने की चीज़ों को खराब होने से भी बचाता है। यहाँ यीशु शायद इसी खासियत की बात कर रहा था। वह कह रहा था कि नमक की तरह उसके चेले दूसरों की मदद कर सकते हैं ताकि परमेश्वर और उनका रिश्ता खराब न हो और उनकी ज़िंदगी नैतिक तौर पर बरबाद न हो।
अपना स्वाद खो दे: यीशु के दिनों में आम तौर पर नमक मृत सागर से निकाला जाता था और इसमें दूसरे खनिज भी मिले होते थे। नमक को साफ करते वक्त इन खनिजों को अलग किया जाता था। इनमें कोई स्वाद नहीं होता था और ये किसी काम के नहीं रह जाते थे।
-