-
मत्ती 9:13नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
13 इसलिए जाओ और इस बात का मतलब सीखो, ‘मैं बलिदान नहीं, बल्कि दया चाहता हूँ।’ क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं, बल्कि पापियों को बुलाने आया हूँ।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
बलिदान नहीं . . . दया: यीशु ने दो बार हो 6:6 के ये शब्द कहे (यहाँ और मत 12:7 में)। खुशखबरी की किताबों के लेखकों में से सिर्फ मत्ती ने यह बात और निर्दयी दास की मिसाल लिखी। (मत 18:21-35) यीशु का करीबी दोस्त बनने से पहले मत्ती खुद कर-वसूलनेवाला था जिससे लोग नफरत करते थे। उसकी किताब यह बात उजागर करती है कि यीशु ने कई बार ज़ोर दिया कि बलिदान के साथ-साथ दया दिखाना भी ज़रूरी है।
-