16 कोई भी पुराने कपड़े के छेद पर नए कपड़े का टुकड़ा नहीं लगाता। अगर वह लगाए तो नया टुकड़ा सिकुड़कर पुराने कपड़े को फाड़ देगा और छेद और भी बड़ा हो जाएगा।+
16 कोई भी पुराने कपड़े पर नए* कपड़े से पैवंद काटकर नहीं लगाता; क्योंकि नए पैवंद की पूरी ताकत पुराने कपड़े को खींच लेगी और चीरा पहले से ज़्यादा बड़ा हो जाएगा।