-
मत्ती 13:35नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
35 ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी: “मैं मिसालों के साथ अपना मुँह खोलूँगा, और जो बातें दुनिया की शुरूआत से छिपी रही हैं, उन्हें ज़ाहिर करूँगा।”
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी: यहाँ भज 78:2 की बात लिखी है। भजन 78 के लेखक (जिसे यहाँ “भविष्यवक्ता” कहा गया है) ने इसमें मिसालों के ज़रिए यह इतिहास बताया कि परमेश्वर इसराएल राष्ट्र के साथ कैसे पेश आया। उसी तरह यीशु ने अपने चेलों और भीड़ को सिखाने के लिए जो मिसालें दीं उनमें बहुत-से अलंकार इस्तेमाल किए।—मत 1:22 का अध्ययन नोट देखें।
शुरूआत से: या शायद, “दुनिया की शुरूआत से।” ज़्यादातर प्राचीन हस्तलिपियों में सिर्फ “शुरूआत से” लिखा गया है। मगर कुछ प्राचीन हस्तलिपियों में “दुनिया” का यूनानी शब्द जोड़कर यह लिखा गया है, “दुनिया की शुरूआत से।”—मत 25:34 के अध्ययन नोट से तुलना करें।
-