-
मरकुस अध्ययन नोट—अध्याय 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
बिन-खमीर की रोटी के त्योहार के पहले दिन: बिन-खमीर की रोटी का त्योहार नीसान 15 को शुरू होता था यानी फसह (नीसान 14) के अगले दिन और यह त्योहार सात दिन तक मनाया जाता था। (अति. ख15 देखें।) लेकिन यीशु के दिनों तक फसह इस त्योहार से इस कदर जुड़ गया था कि पूरे आठ दिनों को कभी-कभी “बिन-खमीर की रोटी का त्योहार” कहा जाता था। (लूक 22:1) इस आयत में बताया दिन नीसान 14 है, क्योंकि यह वही दिन है जब यहूदी अपने दस्तूर के मुताबिक फसह का जानवर बलि करते थे। (निर्ग 12:6, 15, 17, 18; लैव 23:5; व्य 16:1-8) आयत 12-16 में दर्ज़ घटनाएँ शायद नीसान 13 के दोपहर में घटी होंगी जब फसह की तैयारियाँ चल रही थीं। “शाम होने पर” नीसान 14 शुरू हुआ।—मर 14:17, 18; कृपया अति. ख12 और मत 26:17 का अध्ययन नोट देखें।
-