-
लूका अध्ययन नोट—अध्याय 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
मसीह के आने की बड़ी आस लगाए थे: या “मसीह के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।” लोगों की बड़ी आस लगाने की कई वजह रही होंगी जैसे, स्वर्गदूतों ने यीशु के जन्म की खुशखबरी सुनायी और उस बारे में चरवाहों ने बाद में दूसरों को बताया। (लूक 2:8-11, 17, 18) मंदिर में भविष्यवक्तिन हन्ना ने उस बच्चे के बारे में लोगों को खुलकर बताया था। (लूक 2:36-38) यही नहीं, ज्योतिषियों ने कहा कि “यहूदियों का जो राजा पैदा हुआ है” उसे वे दंडवत करने आए हैं और इस बात का असर हेरोदेस, प्रधान याजकों, शास्त्रियों और यरूशलेम के सब लोगों पर हुआ।—मत 2:1-4.
-