फुटनोट
a कुछ बाइबलें “रीति-व्यवस्था” के बजाय “जगत” शब्द प्रयोग करती हैं। डब्ल्यू. ई. वाइन की एक्सपॉज़िट्री डिक्शनरी ऑफ़ न्यू टॆस्टामॆंट वर्डस् (अंग्रेज़ी) कहती है कि यूनानी शब्द एऑन “अनिश्चित कालावधि को, या समय को उस अवधि में होनेवाली बातों की दृष्टि से देखने को सूचित करता है।” पार्कहर्स्ट का नए नियम का यूनानी और अंग्रेज़ी शब्दकोश (पृष्ठ १७) इब्रानियों १:२ में एऑनस् (बहुवचन) के प्रयोग की चर्चा करते समय “यह रीति-व्यवस्था” अभिव्यक्ति को शामिल करता है। सो “रीति-व्यवस्था” अनुवाद मौलिक यूनानी पाठ के सामंजस्य में है।