फुटनोट
c अरियुपगुस एक ऊँची पहाड़ी थी जहाँ एथेन्स के शासक आम तौर पर बैठक रखते थे। यह पहाड़ी एक्रोपोलिस के उत्तर-पश्चिम में थी। बाइबल में “अरियुपगुस” शब्द का मतलब या तो अरियुपगुस पहाड़ी हो सकता है या एथेन्स के शासक हो सकते हैं। इसलिए विद्वानों के बीच इस बात को लेकर मतभेद है कि पौलुस को कहाँ ले जाया गया था। कुछ विद्वान कहते हैं कि पौलुस को अरियुपगुस पहाड़ी पर या उसके आस-पास ले जाया गया था तो कुछ कहते हैं कि उसे शासकों की बैठक में ले जाया गया जो शायद बाज़ार में या किसी और जगह पर हुई थी।