फुटनोट
a कुछ डॉक्टरों का मानना है कि खून के चार बड़े अंश भी छोटे अंशों की तरह असल में खून नहीं हैं। इसलिए जब आप इलाज के मामले में डॉक्टर से बात करते हैं, तो आपको उसे साफ-साफ बताना चाहिए कि आप न तो खून लेंगे और न ही उसके चार बड़े अंशों (लाल कोशिकाएँ, श्वेत कोशिकाएँ, प्लेटलेट्स या प्लाज़्मा) में से कोई अंश लेंगे।