फुटनोट
c यरूशलेम के बाहर कूड़ा-करकट जलाने की जगह। गेहन्ना हिन्नोम घाटी का यूनानी नाम था। यह घाटी प्राचीन यरूशलेम के दक्षिण-पश्चिम की तरफ थी। इस बात का कोई सबूत नहीं कि गेहन्ना में जानवरों और इंसानों को फेंका जाता था ताकि उन्हें ज़िंदा जलाया या तड़पाया जाए। इसलिए गेहन्ना ऐसी अनदेखी जगह नहीं हो सकता, जहाँ इंसानों को मरने के बाद हमेशा-हमेशा के लिए सचमुच की आग में तड़पाया जाता है। इसके बजाय, जब यीशु और उसके चेलों ने गेहन्ना की बात की तो उनका मतलब था, हमेशा का विनाश।