फुटनोट
a यह नोट किया जाना चाहिए कि इससे पहले याकूब ने अपने परिवार को कनानियों के प्रभाव से बचाने के लिए ठोस क़दम उठाए थे। उसने एक वेदी बनायी, निःसंदेह उस क़िस्म की जिसने उसे उसके कनानी पड़ोसियों से अलग दिखाया। (उत्पत्ति ३३:२०; निर्गमन २०:२४, २५) इसके अलावा, उसने अपना डेरा शकेम नगर के बाहर खड़ा किया और स्वयं अपनी जल-व्यवस्था की। (उत्पत्ति ३३:१८; यूहन्ना ४:६, १२) अतः दीना को याकूब की इच्छा अच्छी तरह मालूम होगी कि वह कनानियों के साथ संगति न करे।