फुटनोट
a इब्रानी शास्त्र में तीन मुख्य शब्द इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें से एक (मिशपत) को अकसर “न्याय” अनुवादित किया जाता है। दूसरे दो शब्दों (सेदेक और उससे ही मिलता-जुलता शब्द सेदेकाह) को ज़्यादातर “धार्मिकता” अनुवादित किया गया है। जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “धार्मिकता” (दिकाइओसाईने) किया गया है उसकी परिभाषा यूँ दी गई है, “सही या न्यायप्रिय होने का गुण।”