फुटनोट
a हमारे सौर-मंडल के चार ग्रह जो भीतरी हिस्से में पाए जाते हैं, वे हैं: बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल। इन ग्रहों को स्थलीय कहा जाता है, क्योंकि इनकी सतह पर चट्टानें पायी जाती हैं। जबकि बाहरी हिस्से के चार बड़े-बड़े ग्रह, शनि, बृहस्पति, अरुण और वरुण ज़्यादातर गैस से बने हैं।