फुटनोट
c चरवाहों का उस समय अपनी भेड़ों के साथ बाहर रहना उसी बात को पुख्ता करता है, जिसका इशारा बाइबल में दर्ज़ दूसरी घटनाएँ करती हैं। कौन-सी बात? यही कि यीशु का जन्म अक्टूबर की शुरूआत में हुआ, न कि दिसंबर में। क्योंकि दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है और ऐसे में चरवाहे अपनी भेड़ों को खुले में नहीं, बल्कि घर के पास बाड़ों में रखते थे।