फुटनोट
e हालाँकि यह भविष्यवाणी जकरयाह की किताब में दी गयी है, फिर भी बाइबल के एक लेखक मत्ती ने कहा कि यह भविष्यवाणी “यिर्मयाह भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी।” (मत्ती 27:9) शास्त्र के एक भाग को ‘भविष्यवक्ताओं की किताबें’ कहा जाता था और मालूम पड़ता है कि कभी-कभी इस भाग में यिर्मयाह की किताब को पहले रखा जाता था। (लूका 24:44) इसलिए ज़ाहिर है कि जब मत्ती ने “यिर्मयाह” कहा तो उसका मतलब था ‘भविष्यवक्ताओं की किताबें,’ जिनमें जकरयाह की किताब भी शामिल थी।