अतिशयोक्ति अलंकार
इसका मतलब है, किसी व्यक्ति या वस्तु का वर्णन बढ़ा-चढ़ाकर करना जिससे कि सुननेवालों पर इसका गहरा असर हो या उनका ध्यान खींचा जा सके। अतिशयोक्ति अलंकार को शब्द-ब-शब्द नहीं लिया जाना चाहिए।
यीशु ने अकसर सिखाते वक्त अतिशयोक्ति अलंकार का इस्तेमाल किया। मिसाल के लिए उसने कहा, “तू क्यों अपने भाई की आँख में पड़ा तिनका देखता है, मगर अपनी आँख के लट्ठे पर ध्यान नहीं देता?” (मत 7:3) एक और मौके पर उसने कहा, “तुम्हारा बाल भी बाँका नहीं होगा।” (लूक 21:18) मूल यूनानी में ये शब्द अतिशयोक्ति अलंकार हैं। यहाँ यीशु के कहने का मतलब यह नहीं था कि उसके चेले के एक-एक बाल को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा। इसके बजाय, अतिशयोक्ति अलंकार का इस्तेमाल करके यीशु अपने चेलों को भरोसा दिला रहा था कि भले ही ‘सब लोग उनसे नफरत’ करेंगे मगर उनकी हिफाज़त की जाएगी।—लूक 21:17.