दीनार चाँदी का रोमी सिक्का जिसका वज़न 3.85 ग्रा. था। इसके एक तरफ कैसर की सूरत बनी होती थी। एक दीनार एक दिन की मज़दूरी होती थी और रोमी, यहूदियों से “कर” के तौर पर एक दीनार वसूल करते थे। (मत 22:17; लूक 20:24)—अति. ख14 देखें।