-
गुस्ताखी करने से अपमान होता हैप्रहरीदुर्ग—2000 | अगस्त 1
-
-
जलन की आग में सुलगता—कोरह
4. (क) कोरह कौन था और हम कैसे कह सकते हैं कि वह कई साल तक वफादार रहा? (ख) बाद में वह कैसे बदल गया?
4 कोरह, लेवी के गोत्र का था। वह मूसा और हारून का चचेरा भाई था। कोरह ने कई सालों तक यहोवा की सेवा वफादारी से की। जब यहोवा ने इस्राएलियों को मिस्र से छुड़ाया तो उनमें कोरह भी एक था। उसने खुद अपनी आँखों से देखा कि किस तरह यहोवा ने लाल सागर के दो भाग कर दिए। यह उसके लिए कितनी बड़ी आशीष थी। और सीनै पर्वत के पास जब कई इस्राएली बछड़े की मूरत बनाकर उसकी पूजा करने लगे तब कोरह ने यहोवा का ही पक्ष लिया। (निर्गमन 32:26) लेकिन कुछ समय के बाद, वही कोरह परमेश्वर के ठहराए गए अधिकारियों के खिलाफ हो गया। उसने मूसा और हारून से बगावत की। इतना ही नहीं, उसने रूबेन के वंश के दातान, अबीराम और ओन, साथ ही 250 इस्राएली प्रधानों को भी अपनी तरफ मिला लिया।a इन सब ने मिलकर मूसा और हारून से कहा: “अब बस करो; क्योंकि सारी मण्डली का एक एक मनुष्य पवित्र है, और यहोवा उनके मध्य में रहता है; इसलिये तुम यहोवा की मण्डली में ऊंचे पदवाले क्यों बन बैठे हो?”—गिनती 16:1-3.
-
-
गुस्ताखी करने से अपमान होता हैप्रहरीदुर्ग—2000 | अगस्त 1
-
-
a दातान, अबीराम और ओन याकूब के पहिलौठे बेटे रूबेन के वंशज थे। तो उन्होंने सोचा होगा कि हम पहिलौठे के वंशज होकर मूसा के अधीन क्यों रहें। और शायद इसीलिए वे कोरह के साथ हो लिए।
-