-
यहोवा हमसे क्या चाहता है?प्रहरीदुर्ग—2010 | जुलाई 1
-
-
यहोवा हमसे क्या चाहता है?
आज्ञा मानें या न मानें—यह फैसला करना कई बार बहुत मुश्किल हो सकता है। जब एक अधिकारी कठोर होता है या अपने अधीन लोगों से कुछ ज़्यादा ही काम लेता है, तो वे शायद उसका कहा मानें, मगर आधे मन से। लेकिन यहोवा परमेश्वर की बात ही अलग है। उसके उपासक पूरे दिल से और खुशी-खुशी उसकी आज्ञा मानते हैं। क्यों? यह जानने के लिए आइए व्यवस्थाविवरण 10:12, 13 में दर्ज़ मूसा के शब्दों की जाँच करें।a
चंद शब्दों में परमेश्वर की माँगों के बारे में बताते वक्त, मूसा ने एक दिलचस्प सवाल पूछा: ‘तेरा परमेश्वर यहोवा तुझसे क्या चाहता है?’ (आयत 12) यहोवा परमेश्वर पूरे जहान का मालिक और महाराजा है, वह हमारा जीवनदाता और पालनहार है। (भजन 36:9; यशायाह 33:22) इस नाते उसका हक बनता है कि वह हमसे जो चाहे, माँग सकता है। यहाँ तक कि वह पूरे हक से हमें उसकी आज्ञा मानने के लिए भी कह सकता है। फिर भी, वह किसी के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं करता। तो फिर वह हमसे क्या चाहता है? यही कि हम ‘दिल से उसके आज्ञाकारी बनें।’—रोमियों 6:17.
कौन-सी बातें हमें खुशी-खुशी परमेश्वर की आज्ञा मानने के लिए उकसा सकती हैं? एक बात मूसा ने बतायी: “तू अपने परमेश्वर यहोवा का भय मा[न]।”b (आयत 12) यह भय इस बात का खौफ नहीं कि परमेश्वर की आज्ञा तोड़ने से हमें बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे। बल्कि इसका मतलब है परमेश्वर और उसके मार्गों के लिए गहरा विस्मय और आदर होना। अगर हममें परमेश्वर के लिए गहरी श्रद्धा होगी, तो हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे यहोवा नाराज़ हो जाए।
लेकिन परमेश्वर की आज्ञा मानने के पीछे हमारा इरादा क्या होना चाहिए? मूसा ने कहा: ‘यहोवा से प्रेम रखो और अपने पूरे मन और अपने सारे प्राण से उसकी सेवा करो।’ (आयत 12) परमेश्वर से प्यार करने का सिर्फ यह मतलब नहीं कि दिल में उसके लिए प्यार-भरी भावनाएँ होना। एक किताब कहती है: “इब्रानी भाषा में भावनाओं के लिए जो क्रियाएँ इस्तेमाल की जाती हैं, उनमें कई बार वे काम भी शामिल होते हैं जो एक इंसान उन भावनाओं के उभारे जाने पर करता है।” अगर हम परमेश्वर से सचमुच प्यार करते हैं, तो हम वही करेंगे जो उसे भाता है।—नीतिवचन 27:11.
हमें किस हद तक परमेश्वर की आज्ञा माननी चाहिए? मूसा ने कहा: ‘परमेश्वर के सारे मार्गों पर चल।’ (आयत 12) यहोवा चाहता है कि वह हमसे जो भी करने को कहता है, हम वह सब करें। क्या इस तरह परमेश्वर की आज्ञा मानने से हमें नुकसान होगा? नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता!
-
-
यहोवा हमसे क्या चाहता है?प्रहरीदुर्ग—2010 | जुलाई 1
-
-
a हालाँकि मूसा ने ये शब्द प्राचीन समय के इसराएलियों से कहे, फिर भी इसके पीछे छिपा सिद्धांत आज उन सभी पर लागू होता है जो परमेश्वर को खुश करना चाहते हैं।—रोमियों 15:4.
-