-
“यहोवा . . . बड़ा शक्तिमान है”यहोवा के करीब आओ
-
-
15. यहोवा अपने सेवकों की खातिर किस उद्देश्य से अपनी शक्ति इस्तेमाल करता है, और एलिय्याह के मामले में यह शक्ति कैसे दिखायी गयी?
15 यहोवा, अलग-अलग इंसानों की मदद करने के लिए भी अपनी शक्ति इस्तेमाल करता है। गौर कीजिए कि 2 इतिहास 16:9 क्या कहता है: “यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इसलिये फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपना सामर्थ दिखाए।” शुरूआत में बताया गया एलिय्याह का अनुभव, इसकी एक मिसाल है। यहोवा ने उसे ऐसे विस्मयकारी तरीके से अपनी शक्ति क्यों दिखायी? क्योंकि दुष्ट रानी ईज़ेबेल ने एलिय्याह को मौत के घाट उतारने की कसम खायी थी। और एलिय्याह अब अपनी जान बचाकर भाग रहा था। ऐसे में वह बहुत ही अकेला, डरा हुआ और निराश महसूस कर रहा था, मानो उसने जो भी मेहनत की थी वह सब बेकार चली गयी। इस दुःखी आदमी को दिलासा देने के लिए, यहोवा ने ईश्वरीय शक्ति के नज़ारे दिखाकर उसे याद दिलाया कि यहोवा कितना ताकतवर है। आँधी, भुईंडोल और आग ने दिखाया कि इस विश्व की सबसे शक्तिशाली, सबसे ताकतवर हस्ती एलिय्याह के साथ है। और जब सर्वशक्तिमान परमेश्वर उसके साथ है, तो एलिय्याह को ईज़ेबेल से खौफ खाने की क्या ज़रूरत?—1 राजा 19:1-12.b
-
-
“यहोवा . . . बड़ा शक्तिमान है”यहोवा के करीब आओ
-
-
b बाइबल बताती है कि “यहोवा उस आन्धी में . . . उस भूंईडोल में . . . उस आग में न था।” (तिरछे टाइप हमारे।) कई उपासक प्रकृति की शक्तियों को देवी-देवता मानकर उनकी पूजा करते हैं, मगर यहोवा के सेवक यह नहीं मानते कि वह इन प्राकृतिक शक्तियों में वास करता है। वह इतना महान है कि अपने हाथों से बनायी किसी भी चीज़ में वह नहीं समा सकता।—1 राजा 8:27.
-