-
अच्छा नाम बनाए रखनाप्रहरीदुर्ग—2000 | सितंबर 15
-
-
इसी के बारे में आगे समझाते हुए सुलैमान कहता है कि “जो चोर भूख के मारे अपना पेट भरने के लिये चोरी करे, उसको तो लोग तुच्छ नहीं जानते; तौभी यदि वह पकड़ा जाए, तो उसको सातगुणा भर देना पड़ेगा; वरन अपने घर का सारा धन देना पड़ेगा।” (नीतिवचन 6:30, 31) इस्राएलियों में चोर को चुराई गई वस्तु का हर्जाना भरना पड़ता था, चाहे उसने मजबूरी में ही यह अपराध क्यों न किया हो। और हर्जाना भरने के लिए शायद उसे अपना सब कुछ बेचना पड़ जाता।a सो अगर मजबूरी में चोरी करनेवाले चोर को इतनी बड़ी सज़ा थी, तो व्यभिचार करनेवाले पापी को कितनी बड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, क्योंकि वह तो अपने अपराध के लिए कोई सफाई भी नहीं दे सकता!
-
-
अच्छा नाम बनाए रखनाप्रहरीदुर्ग—2000 | सितंबर 15
-
-
a वैसे तो मूसा की कानून-व्यवस्था के मुताबिक चोर को कभी-कभी दो-गुना, चार-गुना या पाँच-गुना नुकसान भरना पड़ता था। (निर्गमन 22:1-4) मगर यहाँ “सातगुणा” भरपाई करने का मतलब है कि पूरा-पूरा हर्जाना भरना, जो शायद चुराई गई वस्तु के कीमत से कई गुना ज़्यादा हो।
-