-
परमेश्वर के दोस्तों को अपने दोस्त बनाइए“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
-
-
2 बाइबल संगति के बारे में एक ऐसी सच्चाई बताती है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। यह कहती है, “बुद्धिमानों के साथ रहनेवाला बुद्धिमान बनेगा, लेकिन मूर्खों के साथ मेल-जोल रखनेवाला बरबाद हो जाएगा।” (नीतिवचन 13:20) यह नीतिवचन बस कभी-कभार होनेवाली मुलाकातों की बात नहीं कर रहा है। इस आयत के बारे में बाइबल पर टिप्पणी देनेवाली एक किताब कहती है कि किसी ‘के साथ रहने’ का मतलब है कि आपको उससे प्यार और लगाव है। क्या आप इससे सहमत नहीं कि हम जिनसे प्यार करते हैं अकसर हम उन्हीं के जैसा व्यवहार करने लगते हैं? यह इसलिए होता है क्योंकि उनके साथ हमारी भावनाएँ जुड़ी होती हैं और हम उनके साँचे में ढलते जाते हैं, फिर चाहे वह अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए।
-
-
परमेश्वर के दोस्तों को अपने दोस्त बनाइए“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
-
-
a जब यहोवा ने अब्राहम से कहा कि वह अपने बेटे की बलि करे, तो यह एक झलक थी कि यहोवा खुद अपने इकलौते बेटे का बलिदान चढ़ाएगा। (यूहन्ना 3:16) यहोवा ने अब्राहम को रोक लिया और इसहाक के बदले एक मेढ़ा चढ़ाने का इंतज़ाम किया।—उत्पत्ति 22:1, 2, 9-13.
-