-
ऐसी बोली बोलिए जो “हिम्मत बँधाएँ”“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
-
-
अपनी ज़बान पर लगाम क्यों रखें
4, 5. शब्दों की ताकत के बारे में बाइबल के कुछ नीतिवचन क्या बताते हैं?
4 अपनी ज़बान पर लगाम रखने की पहली खास वजह यह है कि शब्दों में ज़बरदस्त ताकत होती है। नीतिवचन 15:4 कहता है, “शांति देनेवाली ज़बान जीवन का पेड़ है, मगर टेढ़ी बातें मन को कुचल देती हैं।”a जैसे पानी एक प्यासे पेड़ में जान डाल देता है, उसी तरह शांति की बातें बोलनेवाली ज़बान सुननेवालों में नयी जान फूँककर उन्हें तरो-ताज़ा कर सकती है। दूसरी तरफ, टेढ़ी बातें बोलनेवाली गंदी ज़बान दूसरों की भावनाओं को कुचल सकती है। जी हाँ, हमारे शब्दों में इतनी ताकत है कि ये दूसरों को या तो चोट पहुँचा सकते हैं या फिर उनके घाव भर सकते हैं।—नीतिवचन 18:21.
-
-
ऐसी बोली बोलिए जो “हिम्मत बँधाएँ”“खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
-
-
a नीतिवचन 15:4 में जिस इब्रानी शब्द का अनुवाद “टेढ़ी” किया गया है, उसका मतलब “नुकसानदेह” बातें भी हो सकता है।
-