-
अपने परिवार को विनाशकारी प्रभावों से बचाइएपारिवारिक सुख का रहस्य
-
-
१९. कौन-से बाइबल उदाहरण दिखाते हैं कि मज़ा करना परिवारों के लिए पापमय नहीं है?
१९ क्या बाइबल मज़ा करने की निन्दा करती है? निश्चित ही नहीं! बाइबल कहती है कि “हंसने का भी समय . . . और नाचने का भी समय है।”b (सभोपदेशक ३:४) प्राचीन इस्राएल में परमेश्वर के लोग संगीत और नृत्य, खेल, और पहेलियों का आनन्द लेते थे। यीशु मसीह एक बड़े विवाह-भोज में उपस्थित हुआ और एक “बड़ी जेवनार” में गया जो मत्ती लेवी ने उसके लिए की थी। (लूका ५:२९; यूहन्ना २:१, २) स्पष्ट है कि यीशु मज़ा किरकिरा करनेवाला व्यक्ति नहीं था। ऐसा हो कि आपके घराने में हंसी-मज़ाक को कभी पाप न समझा जाए!
-
-
अपने परिवार को विनाशकारी प्रभावों से बचाइएपारिवारिक सुख का रहस्य
-
-
b यहाँ “हंसने” अनुवादित इब्रानी शब्द दूसरे रूपों में “खेलने,” “कुछ मनबहलाव करने,” “मनाने,” या “मज़ा करने” भी अनुवादित किया जा सकता है।
-