-
एक प्राचीन भविष्यवक्ता का आज हमारे लिए संदेशयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
खलबली के माहौल में जीनेवाला एक धर्मी पुरुष
4. यशायाह कौन था और वह किस दौरान यहोवा के भविष्यवक्ता की हैसियत से सेवा कर रहा था?
4 अपनी किताब की पहली आयत में, यशायाह अपने बारे में बताता है कि वह ‘आमोस का पुत्र’a था और उसने “उज्जिय्याह, योताम, आहाज, और हिजकिय्याह नाम यहूदा के राजाओं के दिनों में” परमेश्वर के भविष्यवक्ता के तौर पर सेवा की थी। (यशायाह 1:1) इसका मतलब है कि कम-से-कम 46 साल तक यशायाह ने यहूदा देश में भविष्यवक्ता के तौर पर काम किया था। उसका सेवा-काल सा.यु.पू. 778 के आसपास, उज्जिय्याह के राज के अंत में शुरू हुआ।
-
-
एक प्राचीन भविष्यवक्ता का आज हमारे लिए संदेशयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
a ध्यान दीजिए कि यशायाह का पिता आमोस, वह आमोस भविष्यवक्ता नहीं था जिसने उज्जिय्याह के राज की शुरूआत में भविष्यवाणी की थी और जिसने बाइबल में पाई जानेवाली आमोस की किताब लिखी थी।
-