-
“तुम मेरे साक्षी हो”!यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
11. यहोवा अपने दास को क्या ज़िम्मेदारी सौंपता है, और यहोवा अपने ईश्वरत्व का क्या सबूत पेश करता है?
11 बेजान, झूठे देवी-देवता कोई भी साक्षी पेश नहीं कर पाते। उनके लिए बड़े शर्म की बात है कि गवाहों का कठघरा खाली रहता है। लेकिन अब यहोवा की बारी आती है कि वह अपने ईश्वरत्व का सबूत पेश करे। वह अपने लोगों की तरफ देखकर कहता है: “तुम मेरे साक्षी हो और मेरे दास हो, जिन्हें मैं ने इसलिये चुना है कि समझकर मेरी प्रतीति करो और यह जान लो कि मैं वही हूं। मुझ से पहिले कोई ईश्वर न हुआ और न मेरे बाद भी कोई होगा। मैं ही यहोवा हूं और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्त्ता नहीं। मैं ही ने समाचार दिया और उद्धार किया और वर्णन भी किया, जब तुम्हारे बीच में कोई पराया देवता न था; इसलिये तुम ही मेरे साक्षी हो, . . . मैं ही ईश्वर हूं और भविष्य में भी मैं ही हूं; मेरे हाथ से कोई छुड़ा न सकेगा; जब मैं काम करना चाहूं तब कौन मुझे रोक सकेगा।”—यशायाह 43:10-13.
-
-
“तुम मेरे साक्षी हो”!यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग II
-
-
14. यहोवा इस्राएलियों को क्या बात याद दिलाता है, और ऐसा याद दिलाना वक्त के मुताबिक ज़रूरी क्यों है?
14 जो लोग आदर के साथ यहोवा का नाम धारण करते हैं, वह उनकी बहुत परवाह करता है। उसके लिए वे उसकी “आंख की पुतली” हैं। वह इस्राएलियों को यही बात याद दिलाता है कि किस तरह उसने उनको मिस्र से छुड़ाया था और वीराने में उन्हें सही-सलामत ले गया था। (व्यवस्थाविवरण 32:10,12) उस समय इस्राएलियों के बीच कोई पराया देवता नहीं था, और उन्होंने खुद अपनी आँखों से देखा था कि मिस्र के सभी देवताओं को किस कदर बुरी तरह शर्मिंदा किया गया। जी हाँ, मिस्र के सभी देवी-देवता मिलकर भी न तो मिस्र की हिफाज़त कर सके, न ही इस्राएल को उस देश से निकलने से रोक सके। (निर्गमन 12:12) उसी तरह शक्तिशाली बाबुल नगर में झूठे देवी-देवताओं के कम-से-कम 50 मंदिर हैं, मगर जब सर्वशक्तिमान अपने लोगों को छुड़ाने आता है, तब बाबुल उसे रोक नहीं पाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि यहोवा को छोड़ और “कोई उद्धारकर्त्ता नहीं”।
-