पाएँ बाइबल का खज़ाना | यशायाह 11-16
पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी
यह भविष्यवाणी इसराएलियों पर कैसे पूरी हुई
इसराएलियों को न तो बैबिलोन की बँधुआई से लौटते वक्त, न ही अपने देश में रहते वक्त जंगली जानवरों से या जानवर जैसे खूँखार लोगों से डरना पड़ा।—एज 8:21, 22
यह भविष्यवाणी आज हमारे दिनों में कैसे पूरी हो रही है
यहोवा के ज्ञान ने लोगों की पूरी-की-पूरी शख्सियत को ही बदल दिया है। जो लोग पहले खूँखार थे वे शांत स्वभाव के हो गए हैं। इस ज्ञान की वजह से दुनिया-भर में फैले यहोवा के लोगों के बीच शांति-भरा माहौल पाया जाता है, जिसे आध्यात्मिक फिरदौस कहते हैं
यह भविष्यवाणी भविष्य में कैसे पूरी होगी
पूरी धरती फिरदौस बन जाएगी जहाँ सच्ची सुरक्षा और शांति होगी, ठीक जैसा परमेश्वर ने शुरू में चाहा था। उस वक्त न कोई इंसान, न ही कोई जानवर किसी के लिए खतरा होगा
परमेश्वर का ज्ञान लेने से पौलुस खुद को बदल पाया था
जब वह एक फरीसी था और उसका नाम शाऊल था, तब उसने जानवर जैसी फितरत दिखायी थी।—1ती 1:13
सही ज्ञान ने उसकी शख्सियत बदल दी।—कुल 3:8-10