-
सबसे आखिरी दुश्मन, मौत को मिटा दिया जाएगाप्रहरीदुर्ग—2014 | सितंबर 15
-
-
10. (क) बाइबल की कौन-सी आयतें दिखाती हैं कि यहोवा मौत को मिटा देगा? (ख) ये आयतें हमें यहोवा और उसके बेटे के बारे में क्या सिखाती हैं?
10 यहोवा पौलुस को छुड़ा सकता था। बाइबल कहती है: “वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा, और प्रभु यहोवा सभों के मुख पर से आंसू पोंछ डालेगा।” (यशा. 25:8) जिस तरह एक पिता को अपने बच्चों की हर परेशानी को दूर करने और उनकी आँखों में आए हर आँसू को पोंछ देने में खुशी होती है, उसी तरह यहोवा को आदम से आयी मौत को मिटाने में बेहद खुशी होगी! ऐसा करने में यीशु मसीह अपने पिता का साथ देगा। हम 1 कुरिंथियों 15:22 में पढ़ते हैं: “ठीक जैसे आदम में सभी मर रहे हैं, वैसे ही मसीह में सभी ज़िंदा किए जाएँगे।” उसी तरह, जब पौलुस ने पूछा कि ‘मुझे कौन छुड़ाएगा?’ तो उसने खुद अपने सवाल का जवाब देते हुए कहा: “हमारे प्रभु, यीशु मसीह के ज़रिए परमेश्वर का धन्यवाद हो!” (रोमि. 7:25) यह बात साफ है कि जब आदम और हव्वा ने पाप किया, तो यहोवा ने इंसानों से प्यार करना नहीं छोड़ा। और यीशु, जिसने आदम और हव्वा को वजूद में लाने में अपने पिता का हाथ बँटाया था, आज भी इंसानों से प्यार करता है। (नीति. 8:30, 31) लेकिन इंसानों को पाप और मौत से कैसे छुड़ाया जाता?
-
-
सबसे आखिरी दुश्मन, मौत को मिटा दिया जाएगाप्रहरीदुर्ग—2014 | सितंबर 15
-
-
15, 16. (क) बाइबल में ‘आखिरी दुश्मन, मौत’ किसे दर्शाती है? (ख) इस दुश्मन को कब मिटाया जाएगा? (ग) पहला कुरिंथियों 15:28 के मुताबिक, यीशु आगे चलकर क्या करेगा?
15 हज़ार साल के आखिर में, आज्ञा माननेवाले सभी लोग पाप और मौत से आज़ाद हो जाएँगे। पौलुस समझाता है: “ठीक जैसे आदम में सभी मर रहे हैं, वैसे ही मसीह में सभी ज़िंदा किए जाएँगे। मगर हर कोई अपनी-अपनी बारी से: पहले फलों के तौर पर मसीह, उसके बाद वे जो मसीह के हैं [जो उसके साथ राज करते हैं] उसकी मौजूदगी के दौरान ज़िंदा किए जाएँगे। इसके बाद अंत में, जब वह सारी हुकूमत और सारे अधिकार और सारी ताकत को मिटा चुका होगा, तब वह अपने परमेश्वर और पिता के हाथ में राज सौंप देगा। इसलिए कि उसका तब तक राजा बनकर राज करना ज़रूरी है जब तक कि परमेश्वर सारे दुश्मनों को उसके पाँव तले नहीं कर देता। सब से आखिरी दुश्मन जो मिटा दिया जाएगा, वह मौत है।” (1 कुरिं. 15:22-26) जी हाँ, ‘आखिरी दुश्मन, मौत’ आदम से विरासत में मिली मौत को दर्शाती है, जिसे मिटा दिया जाएगा। यह “पर्दा” जो इंसानों पर पड़ा हुआ है, वह हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।—यशा. 25:7, 8.
-