-
यहोवा जातियों पर अपना कोप उंडेलता हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
16, 17. एदोम का क्या होगा और वह इस दशा में कब तक रहेगा?
16 यशायाह की भविष्यवाणी आगे बताती है कि एदोम में एक भी इंसान नहीं रहेगा बल्कि वहाँ जंगली जानवर वास करेंगे। इससे ज़ाहिर होता है कि वह उजाड़ होनेवाला है: “युग युग वह उजाड़ पड़ा रहेगा; कोई उस में से होकर कभी न चलेगा। उस में धनेशपक्षी और साही पाए जाएंगे और वह उल्लू और कौवे का बसेरा होगा। वह उस पर गड़बड़ की डोरी और सुनसानी का साहूल तानेगा। वहां न तो रईस होंगे और न ऐसा कोई होगा जो राज्य करने को ठहराया जाए; उसके सब हाकिमों का अन्त होगा। उसके महलों में कटीले पेड़, गढ़ों में बिच्छू पौधे और झाड़ उगेंगे। वह गीदड़ों का वासस्थान और शुतुर्मुर्गों का आंगन हो जाएगा। वहां निर्जल देश के जन्तु सियारों के संग मिलकर बसेंगे और रोंआर जन्तु एक दूसरे को बुलाएंगे; वहां लीलीत नाम जन्तु वासस्थान पाकर चैन से रहेगा। वहां उड़नेवाली सांपिन का बिल होगा; वे अण्डे” देंगी।—यशायाह 34:10ख-15.a
17 जी हाँ, एदोम सुनसान हो जाएगा। वह ऐसा वीराना हो जाएगा जहाँ सिर्फ जंगली जानवर, पक्षी और साँप ही बसेरा करेंगे। और जैसे आयत 10 कहती है यह देश सदा तक, जी हाँ “युग युग” तक झुलसी हुई दशा में रहेगा। यह देश फिर कभी बहाल न होगा।—ओबद्याह 18.
-
-
यहोवा जातियों पर अपना कोप उंडेलता हैयशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला भाग I
-
-
a यह भविष्यवाणी मलाकी के दिनों तक पूरी हो चुकी थी। (मलाकी 1:3) मलाकी बताता है कि एदोम के लोगों को उम्मीद थी कि वे अपने उजड़े हुए देश में जाकर फिर से बस जाएँगे। (मलाकी 1:4) मगर यह यहोवा की मरज़ी नहीं थी इसलिए बाद में नबायोती कहलानेवाले किसी और जाति के लोगों ने उस इलाके पर कब्ज़ा कर लिया, जो पहले एदोमियों का देश हुआ करता था।
-