पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 51-52
यहोवा की कही हर बात पूरी होती है
भविष्य में होनेवाली घटनाओं के बारे में यहोवा की कही एक-एक बात पूरी हुई
“अपने तीरों को तेज़ करो”
“बैबिलोन के योद्धाओं ने लड़ना छोड़ दिया है”
नेबोनाइडस शिला में लिखा है, “कुसरू की सेना बिना लड़े ही बैबिलोन के अंदर घुस गयी।” इसका मतलब है कि जैसे आम तौर पर दो सेनाओं के बीच लड़ाई होती है वैसा कुछ नहीं हुआ। यिर्मयाह की भविष्यवाणी में जैसा बताया गया था ठीक वैसा ही हुआ
‘बैबिलोन पत्थरों का ढेर बन जाएगी और हमेशा के लिए उजाड़ पड़ी रहेगी’
ईसा पूर्व 539 से बैबिलोन की शान मिटने लगी। सिकंदर महान बैबिलोन को अपनी राजधानी बनाना चाहता था लेकिन उसकी अचानक मौत हो गयी। पहली सदी में यहूदी लोगों का एक समूह बैबिलोन में रह रहा था इसलिए प्रेषित पतरस बैबिलोन गया था। लेकिन ईसवी सन् चौथी सदी के आते-आते यह नगरी खंडहर बन गयी और धीरे-धीरे इसका वजूद मिट गया