-
आहें भरना और कराहना, निशान लगाना, चूर-चूर करना—कब और कैसे होगा?सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
“चूर-चूर करना”
कब: हर-मगिदोन में
कैसे: यीशु मसीह और उसके सैनिक यानी स्वर्गदूत और 1,44,000 साथी राजा दुष्ट संसार का नामो-निशान मिटा देंगे और शुद्ध उपासना करनेवालों को नयी दुनिया में ले जाएँगे जहाँ नेकी होगी।
-
-
‘उनके माथे पर एक निशान लगा’सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
-
-
19. जब यीशु इस दुनिया का नाश करेगा, तो उसके साथ कौन होंगे? (यह बक्स देखें: “आहें भरना और कराहना, निशान लगाना, चूर-चूर करना—कब और कैसे होगा?”)
19 राजा यीशु मसीह और स्वर्ग की सेना मिलकर इस दुष्ट व्यवस्था का नाश करेंगे। यहेजकेल ने दर्शन में देखा कि जब मलमल की पोशाक पहना हुआ आदमी लोगों पर निशान लगा चुका था, तो उसके बाद ही हथियार पकड़े हुए छ: आदमियों ने दुष्टों का नाश करना शुरू किया। (यहे. 9:4-7) उसी तरह आनेवाले वक्त में जब यीशु सब राष्ट्रों के लोगों का न्याय कर चुका होगा और भेड़ समान लोगों पर निशान लगा चुका होगा, तो इसके बाद ही नाश शुरू होगा। फिर हर-मगिदोन के युद्ध के दौरान यीशु अपनी सेना के साथ मिलकर इस दुष्ट संसार का नाश करेगा। उसकी सेना पवित्र स्वर्गदूतों और उसके सभी 1,44,000 साथी राजाओं से मिलकर बनी होगी। वे सब मिलकर इस बुरी दुनिया का नामो-निशान मिटा देंगे और शुद्ध उपासना करनेवालों को एक नयी दुनिया में ले जाएँगे जहाँ नेकी होगी।—प्रका. 16:14-16; 19:11-21.
-