-
दानियेल की मिसाल से सीखिएप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2023 | अगस्त
-
-
6. दानियेल शायद किस वजह से हिम्मत से काम ले पाया?
6 दानियेल ने अपनी पूरी ज़िंदगी हिम्मत से काम लिया। वह यह कैसे कर पाया? जब वह छोटा था, तो ज़रूर उसने अपने माता-पिता की अच्छी मिसाल से सीखा होगा। यहोवा ने इसराएली माता-पिताओं को जो हिदायतें दी थीं, उसके माता-पिता ने वे मानी होंगी और दानियेल को परमेश्वर के कानून के बारे में सिखाया होगा। (व्यव. 6:6-9) इसलिए दानियेल ना सिर्फ कानून की मोटी-मोटी बातें जानता था, जैसे दस आज्ञाएँ, बल्कि छोटी-छोटी बातें भी जानता था, जैसे इसराएली क्या खा सकते हैं और क्या नहीं।b (लैव्य. 11:4-8; दानि. 1:8, 11-13) दानियेल यह भी जानता था कि बीते दिनों में परमेश्वर के लोगों के साथ क्या-क्या हुआ था और जब उन्होंने परमेश्वर के स्तर नहीं माने, तो उन्हें क्या अंजाम भुगतने पड़े। (दानि. 9:10, 11) और खुद दानियेल की ज़िंदगी में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिससे उसे यकीन हो गया कि यहोवा और उसके स्वर्गदूत उसके साथ हैं।—दानि. 2:19-24; 10:12, 18, 19.
-
-
दानियेल की मिसाल से सीखिएप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2023 | अगस्त
-
-
b दानियेल ने शायद तीन वजहों से बैबिलोन के लोगों का खाना खाने से इनकार कर दिया था: (1) वह शायद ऐसे जानवरों का माँस था जिन्हें मूसा के कानून में खाने से मना किया गया था। (व्यव. 14:7, 8) (2) शायद उन जानवरों का खून अच्छी तरह बहाया नहीं गया था। (लैव्य. 17:10-12) (3) उसे खाना झूठे देवताओं की उपासना करने के बराबर माना जा सकता था, क्योंकि वहाँ अकसर जानवरों को पहले झूठे देवी-देवताओं के सामने बलिदान किया जाता था।—लैव्यव्यवस्था 7:15 और 1 कुरिंथियों 10:18, 21, 22 से तुलना करें।
-