-
दानिय्येल की किताब—कठघरे मेंदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
7. (क) दानिय्येल की किताब में बेलशस्सर राजा का ज़िक्र आलोचकों के लिए लंबे अरसे तक एक अच्छा बहाना क्यों बना रहा? (ख) उस इलज़ाम का क्या हुआ जिसमें कहा गया था कि बेलशस्सर नाम का राजा सिर्फ एक दिमागी उपज है?
7 दानिय्येल ने लिखा कि बाबुल शहर पर कब्ज़ा किए जाने के वक्त उस शहर का राजा, नबूकदनेस्सर का “पुत्र” बेलशस्सर था। (दानिय्येल 5:1, 11, 18, 22, 30) एक लंबे अरसे तक आलोचक इस बात को लेकर प्रहार करते रहे कि बेलशस्सर नाम, बाइबल के सिवाय और कहीं पाया ही नहीं जाता। प्राचीन इतिहासकारों के मुताबिक तो नबूकदनेस्सर के बाद नबोनाइडस ने राजगद्दी सँभाली थी और वही बाबुल का आखिरी राजा था। इसलिए सन् 1850 में फर्डिनंड हिट्ज़िख ने कहा कि बेलशस्सर नाम का राजा सिर्फ दानिय्येल की किताब लिखनेवाले की दिमागी उपज थी। लेकिन क्या आपको हिट्ज़िख की यह राय जल्दबाज़ी में कायम की हुई नहीं लगती? वैसे भी आज उस वक्त के इतिहास के बारे में हमें बहुत कम जानकारी मिली है। ऐसे में अगर इस राजा का ज़िक्र बाइबल के अलावा कहीं और नहीं पाया जाता तो क्या इसका मतलब यह हो जाता है कि वह वाकई कभी था ही नहीं? दिलचस्पी की बात यह है कि सन् 1854 में बाबुल के ऊर शहर के खंडहरों में कुछ छोटे-छोटे मिट्टी के बेलन पाए गए, जिन पर कीलाक्षर लिपि में कुछ लिखा हुआ था। इन बेलनों में से एक पर राजा नबोनाइडस ने अपने बेटे के लिए एक प्रार्थना लिखी थी जिसमें उसने कहा था: “मेरा सबसे बड़ा बेटा, बेलसरस्सर।” आखिरकार आलोचकों को भी मानना पड़ा कि यही दानिय्येल की किताब में बताया गया बेलशस्सर है।
-
-
दानिय्येल की किताब—कठघरे मेंदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
9. (क) दानिय्येल किस मायने में बेलशस्सर को नबूकदनेस्सर का बेटा कहता है? (ख) किस तरह आलोचकों का यह इलज़ाम गलत साबित होता है कि दानिय्येल की किताब में नबोनाइडस के होने का इशारा तक नहीं मिलता?
9 लेकिन इतने पर भी कुछ आलोचकों को चैन नहीं पड़ता, वे कहते हैं कि बाइबल बेलशस्सर को नबूकदनेस्सर का बेटा बताती है, नबोनाइडस का नहीं। वे दलील देते हैं कि दानिय्येल की किताब में नबोनाइडस के होने का इशारा तक नहीं मिलता। लेकिन जब इन इलज़ामों को परखा जाता है तो ये एकदम खोखले निकलते हैं। नबोनाइडस, नबूकदनेस्सर का जंवाई था क्योंकि उसने नबूकदनेस्सर की बेटी से शादी की थी और इस तरह उसका बेटा बेलशस्सर, नबूकदनेस्सर का नाती हुआ। लेकिन इब्रानी और अरामी दोनों ही भाषाओं में पुत्र के लिए शब्द तो है लेकिन “दादा” या “नाती-पोते,” के लिए शब्द नहीं हैं। इसलिए किसी “के पुत्र” का मतलब “नाती-पोता” यहाँ तक कि किसी का “वंशज” भी हो सकता है। (मत्ती 1:1 से तुलना कीजिए।) यह सच नहीं है कि बाइबल से ऐसा कोई इशारा तक नहीं मिलता कि बेलशस्सर, नबोनाइडस का बेटा था। दरअसल जिस वक्त राजा बेलशस्सर को अपने महल की दीवार पर एक हाथ नज़र आया, जिसे देखकर वह बहुत डर गया था, तब उसने यह ऐलान करवाया था कि जो कोई उस हाथ की लिखी हुई बातों का भेद बताएगा, उसके राज्य में तीसरा वही प्रभुता करेगा। (दानिय्येल 5:7) उसने तीसरा क्यों कहा, दूसरा क्यों नहीं? इसका मतलब यह है कि पहले और दूसरे स्थानों पर प्रभुता करनेवाले मौजूद थे। और वे थे पहला, राजा नबोनाइडस, दूसरा उसका बेटा यानी खुद बेलशस्सर।
-